वीवो की ओर से प्रीमियम Nex सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Vivo Nex डुअल स्क्रीन उतारा गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में दो AMOLED पैनल्स और तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. कंपनी ने फोन के फ्रंट में ऑल स्क्रीन फील देने के लिए वहां से कैमरों को हटा दिया है. यानी यहां कोई नॉच या सेल्फी होल नहीं है.
कंपनी ने इसकी कीमत CNY 4,998 (लगभग 52,300 रुपये) रखी है. ये कीमत 10GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए रखी गई है. इसे दो कलर ऑप्शन आइस फील्ड ब्लू और स्टार पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
Vivo Nex Dual Screen स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 P बेस्ड Funtouch OS 4.5 पर चलता है. इसमें दो डिस्प्ले हैं, इसके फ्रंट में 6.39-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) 19.5:9 AMOLED पैनल दिया गया है, वहीं बैक में 5.49-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) 16:9 AMOLED पैनल दिया गया है. इसमें 10GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी नाइट विजन सेंसर है और तीसरा TOF 3D स्टीरियो कैमरा सेंसर है. कोई भी कैमरा फ्रंट में नहीं दिया गया है. यानी फेसअनलॉक का फीचर भी बैक कैमरे से ही ऐक्सेस होता है. फोन को फ्रंट से अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,500mAh की है और इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, ग्लोनास, एक USB टाइप-C (v2.0) पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है.