Vivo ने हाल ही में पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले अपने Nex स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ग्राहक इसे अमेजन इंडिया और वीवो ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 44,990 रुपये रखी है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स और देशभर के वीवो स्टोर्स पर भी सेल किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को खरीदने पर ग्राहकों को कई ऑफर्स भी मिलेंगे.
इस स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें तो इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. Vivo NEX ऑल डिस्प्ले स्मार्टफोन है जिसमें 90 फीसदी से ज्यादा स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा ये हाई एंड स्मार्टफोन है और इसमें क्वॉल्कॉम का सबसे महंगा प्रोसेसर यानी स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम दिया गया है.
Vivo NEX स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
6.59 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले वाले इस्मार्टफोन में सुपर AMOLED पैनल का यूज किया गया है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8GHz का है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. भारत में इसका एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इनमें से एक 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है जबकि दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है. कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है इसका कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिहाज से काफी बेहतर है और इसमें AR स्टीकर्स, बैकलाइट एचडीआर और पोर्ट्रेट बोके जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेल्फी के लिए इसमें खास तरह का पॉप अप कैमरा दिया गया है. डिस्प्ले के ऊपर आपको कोई सेल्फी कैमरा नहीं दिखेगा, लेकिन जैसे ही आप कैमरा इंटरफेस में सेल्फी मोड इनेबल करेंगे ऊपर की तरफ फ्रंट कैमरा बाहर निकलता है. सेल्फी क्लिक करके बंद करते ही खुद वो अंदर चला जाता है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है. ये डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच OS 4.0 पर चलता है.