अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस दौरान वीवो ने भी अपने वीवो रिपब्लिक डे सेल का आयोजन किया है. फ्लिपकार्ट पर सेल 20 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक जारी रहेगी, वहीं अमेजन पर सेल का फायदा ग्राहक 23 जनवरी तक ले पाएंगे. अमेजन पर HDFC बैंक कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है वहीं फ्लिपकार्ट पर SBI यूजर्स भी ऐसे ही ऑफर का फायदा उठा पाएंगे.
दोनों प्लेटफॉर्म्स पर सेल के दौरान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने ढेरों स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है. इस लिस्ट में Vivo Nex, V11 Pro, V9 Pro और Y83 Pro जैसे स्मार्टफोन्स का नाम शामिल है. साथ ही कंपनी नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी ग्राहकों को दे रही है.
अमेजन पर वीवो Nex को 39,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही ग्राहक यहां एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,266 रुपये तक अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं. यहां 18 महीने तक ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा. हालांकि अगर आप इसे बिना ऑफर के खरीदना चाहते हैं तो ये अमेजन पर 33,249 रुपये में लिस्ट किया गया है.
अगर Vivo V11 Pro, Vivo V11 और Vivo Y83 Pro को खरीदना चाहते हैं तो अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्लेटफॉर्म पर 3,000 रुपये तक अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट और 18 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है.
सेल के दौरान Vivo V9 Pro 4GB रैम वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 15,990 रुपये की जगह 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहक अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. इसी तरह V9 Pro 6GB रैम वेरिएंट को ग्राहक अमेजन पर 17,990 रुपये की जगह 15,990 रुपये में खरीद सकते हैं. यहां आपको 5,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा.
सेल के दौरान Vivo Y95, Y93 4GB रैम वेरिएंट, Y93 3GB रैम वेरिएंट और Y81 3GB रैम वेरिएंट को दोनों अमेजन और फ्लिपकार्ट पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है. अंत में Vivo Y91 की बात करें तो इसमें 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.