Vivo S1 का 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है और अब इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गई है. कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये रखी है. कंपनी ने पिछले महीने 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भी घोषणा की थी, हालांकि ये वेरिएंट अभी तक सेल में उपलब्ध नहीं कराया गया है. फिलहाल 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए सेल में उपलब्ध कराया गया है.
मुंबई बेस्ट रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को ऑफलाइन चैनल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. हालांकि ये वेरिएंट अब तक ऑनलाइन लिस्ट नहीं किया गया है. ऑनलाइन चैनल्स पर अभी 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की बिक्री की जा रही है. बाद में इस नए वेरिएंट को ऐमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
आपको बता दें Vivo S1 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है. वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है. Vivo S1 के सारे वेरिएंट्स ग्राहकों को स्काईलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे.
Vivo S1 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलता है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.38-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यहां 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P65 MT6768 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 16MP+8MP+2MP के कैमरे मौजूद हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है. इसके अलावा यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.