scorecardresearch
 

Vivo S1 की लॉन्चिंग भारत में आज, जानें इस स्मार्टफोन की खास बातें

Vivo S1 को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. यहां जानें इस स्मार्टफोन सारी खास बातें.

Advertisement
X
Vivo S1
Vivo S1

Advertisement

Vivo S1 को आज भारत में लॉन्च किया जाना है. इस स्मार्टफोन को मार्च के महीने में चीन में लॉन्च किया गया था. हालांकि वहां इसे थोड़े से अलग फॉर्म में लॉन्च किया गया था. भारत में Vivo S1 के ग्लोबल वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा. इस वेरिएंट को पिछले महीने इंडोनेशिया में पेश किया गया था. हालांकि काफी सारे स्पेसिफिकेशन्स मिलते-जुलते ही हैं. Vivo S1 की खास बात ये है कि इसमें MediaTek Helio P65 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4,500mAh की बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Vivo S1 की कीमत भारत में इंडोनेशिया वाली कीमत (IDR 3,599,000) के आसपास यानी लगभग 18,000 रुपये तक रखी जा सकती है. जैसा कि हमने ऊपर बताया Vivo S1 को इंडोनेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. भारत में आज इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 4:30pm IST को होगी. लॉन्चिंग के बाद आप यहां इस स्मार्टफोन से जुड़ी सारी जानकारियां पढ़ पाएंगे.

Advertisement

Vivo S1 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां यूजर्स को 15 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा मिलेगा. वहीं फ्रंट में इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सस का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यहां ये कैमरा डिस्प्ले नॉच में प्लेस किया गया है. जबकि चीनी वेरिएंट में यहां पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Vivo S1 एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6.38-इंट फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले और 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P65 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी  128GB की है. कनेक्टिविटी के लिए यहां 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक,  माइक्रो-USB और USB OTG का सपोर्ट मौजूद है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है.

Advertisement
Advertisement