चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने भारत में Vivo S1 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. पॉप अप सेल्फी कैमरा तो नहीं है, डिस्प्ले में ही डॉट नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा मिलता है.
Vivo S1 के तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. इनमें बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB मेमोरी वाला है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. तीसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी है. इस स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट्स हैं – स्काइलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक.
Vivo S1 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 17,990 है. दूसरे वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है. इस फोन की बिक्री 8 अगस्त से शुरू होगी.
इस स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं.
Vivo S1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस 6.38 इंच की फुल Full HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजोलुशन 1080×2340. इसमें Super AMOLED पैनल का यूज किया गया है. फोन की बॉडी प्लास्टिक की है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P65 (MT6768) प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.Vivo S1 में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुपर वाइड एंगल, पोर्ट्रेट मोड और फेस ब्यूटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Vivo S1 में Android 9 बेस्ड Funtouch OS 9 है. यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसकी बैटरी 4,500mAh की. USB Type C का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमे 4G, WiFi, Bluetooth सहित सभी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.