scorecardresearch
 

Vivo T1 Pro 5G की बिक्री भारत में शुरू, अभी लेने पर ढेरों ऑफर्स, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo T1 Pro 5G Sale in India: Vivo के लेटेस्ट स्मार्टफोन T1 Pro 5G को आज से सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इस पर अभी कंपनी ऑफर भी दे रही है.

Advertisement
X
Vivo T1 Pro 5G
Vivo T1 Pro 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Vivo T1 Pro 5G में 64MP का प्राइमरी कैमरा
  • दिया गया है Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर

Vivo T1 Pro 5G को कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया था. अब इस मिडरेंज स्मार्टफोन को भारत में सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. आप Vivo T1 Pro 5G को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और वीवो-ईस्टोर से खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन को ऑथोराइज्ड ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

कीमत और ऑफर्स 

Vivo T1 Pro 5G को दो वैरिएंट्स में उपलब्ध करवाया गया है. इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. 

इस फोन को Turbo Black और Turbo Cyan कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. लॉन्च ऑफर के तौर पर ICICI/SBI/IDFC First Bank/OneCard कार्ड यूजर्स को 2,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Vivo T1 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo T1 Pro 5G में 6.44-इंच full HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1080x2404 है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इस फोन की पीक ब्राइटनेस 1300 nits तक है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement

इस फोन में 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. डुअल सिम पर चलने वाले इस फोन में Android 12 बेस्ड FunTouch OS 12 दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. 

इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4700mAh की बैटरी 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement