चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo अपने दो स्मार्टफोन की सीरीज बंद कर रही है. अगले साल यानी 2020 से Vivo U सीरीज और Z सीरीज के तहत कोई भी नया स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया जाएगा.
Vivo Mobiles के सीईओ जेरोम शन ने अपने पार्टनर्स को लिखे एक लेटर में लिखा है, 'हम ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनल के बीच चीजों को स्ट्रीमलाइन करने के प्रॉसेस में हैं. सभी मौजूदा Z सीरीज और U सीरीज डिवाइसेज की ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल से बिक्री जारी रहेगी. 2020 में इन सीरीज में कोई नया स्मार्टफोन नहीं जुड़ेगा.
Vivo के लिए भारत एक बड़ा बाजार है और कंपनी यहां लगभग हर सेग्मेंट में स्मार्टफोन्स बेचती है. कंपनी के सीईओ ने ये भी कहा है कि कंपनी अब भारत में सिर्फ ऑनलाइन बिकने वाले स्मार्टफोन्स पर फोकस नहीं करेगी. यानी कंपनी आने वाले समय में ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन लॉन्च करना बंद भी कर सकती है. वीवो के स्मार्टफोन्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिलेंगे.
गौरतलब है कि Vivo ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में पांच साल पूरे कर लिए हैं और कंपनी अब आगे की स्ट्रैटिजी पर फोकस कर रही है. कंपनी के सीईओ ने अपने पार्टनर्स को लिखे लेटर में ये भी कहा है कि 2020 की कंपनी स्ट्रैटिजी के तहत कुछ प्रॉडक्ट्स और वेरिएंट्स को एक साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह लॉन्च किया जाएगा.
चूंकि ऑनलाइन खरीदारी पर कस्टमर्स को ज्यादा ऑफर्स मिलते हैं, इसलिए कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि कीमतें और ऑफर्स दोनों ही ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर एक जैसे ही होंगे.