scorecardresearch
 

स्नैपड्रैगन 820 और 6GB रैम के साथ लॉन्च होगा Vivo का XPlay 5

तैयार हो जाएं 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन के लिए. इस आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर Vivo एक चीनी मोबाइल कंपनी है जो जल्द ही 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

Advertisement
X
कंपनी ने नए फोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी Weibo पर शेयर की है
कंपनी ने नए फोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी Weibo पर शेयर की है

Advertisement

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo जल्द ही 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन XPlay 5 लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसकी जानकारी चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर दी है.

Weibo पर लिखे गए पोस्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट से लैस होगा जो सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S7 में और LG G5 में दिया गया है. इसमें लगा 6जीबी रैम इसे और पावरफुल बनाएगा.

खबरों के मुताबिक इस फोन में 6 इंच की क्वाड एचडी ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन लगी होगी. इसके अलावा इसमें फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसकी बैट्री भी काफी दमदार 4,300mAh की होगी.

इस स्मार्टफोन के लिए कई टीजर भी जारी किए गए हैं और कंपनी इसे 1 मार्च को लॉन्च कर सकती है. इस फोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप या मार्शमैलो होने की उम्मीद है. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला कई कंपनियों के फ्लैगशिप डिवाइस के साथ हो सकता है.

Advertisement
Advertisement