Vivo ने भारत में U सीरीज के नए स्मार्टफोन U10 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान की. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसकी बैटरी 5,000mAh की है. ये स्मार्टफोन ऑनलाइन एक्सक्लूसिव है. इसे ग्राहक Amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं. 3GB रैम 32GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है. दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 64GB मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 9999 रुपये है. तीसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी जाएगी और इसकी कीमत 10,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 29 सितंबर से शुरू होगी.
Vivo U10 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (सपोर्ट) वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड फनटच OS 9.1 पर चलता है. इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.35-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, सुपर-वाइड-एंगल लेस के साथ 8 मेगापिक्सल सेंकेडरी सेंसर और पोर्ट्रेट और बोके मोड्स के लिए 2 मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा दिया गया है.
Vivo U10 में 2.0GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.