Vivo ने अपने U20 स्मार्टफोन के नए 8GB रैम वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है और ग्राहक इसे अब अधिकृत ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को साथ ही कुछ ऑफर्स का भी लाभ मिलेगा. इस फोन की खास बातों का जिक्र करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है.
Vivo U20 के नए 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है. ये ग्राहकों को अधिकृत ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए उपलब्ध होगा. U20 के नए 8GB रैम वेरिएंट पर Vivo द्वारा कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. ग्राहक 31 दिसंबर तक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक, ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत कैशबैक और एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले सकेंगे.
साथ ही जियो की ओर से 6,000 रुपये के बेनिफिट्स और Bajaj, IDFC फर्स्ट बैंक, HBD और होम क्रेडिट की ओर से EMI ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ग्राहक Vivo U20 को रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. साथ ही आपको बता दें इसके बाकी दो वेरिएंट्स- 6GB + 64GB की कीमत 11,990 रुपये और 4GB + 64GB की कीमत 10,990 रुपये है.
Vivo U20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन 8GB तक रैम और ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 16MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए भी यहां 16MP का ही कैमरा मिलता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां डुअल-इंजन फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.