Vivo U20 को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और आज इसे पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. U20 की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये रखी गई है. इसमें स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिलता है. ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 4GB रैम और 6GB रैम में पेश किया गया है. वहीं दोनों के लिए स्टोरेज 64GB ही है. वीवो द्वारा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
Vivo U20 के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है. वहीं 6GB रैम वेरिएंट को ग्राहक 11,990 रुपये में खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. U20 की बिक्री ऐमेजॉन इंडिया और ऑफिशियल वीवो ई-शॉप से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. फिलहाल वीवो द्वारा प्रीपेड परचेज पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. साथ ही जियो की ओर से 6,000 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
Vivo U20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सबसे खास बात ये है कि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. जो इसकी कीमत के हिसाब से काफी पावरफुल है. इसके अलावा इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले और 18W डुअल इंजन फास्ट चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए Vivo U20 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 16MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है. Vivo U20 में 64GB UFS 2.1 स्टोरेज दिया गया है. साथ ही कार्ड की मदद से इसे बढ़ाया भी जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से Vivo U20 में डुअल 4G LTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है.