scorecardresearch
 

ट्रिपल रियर कैमरे वाला Vivo V15 Pro: फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo V15 Pro Full Specification: पॉप अप सेल्फी कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले चंद ही स्मार्टफोन्स हैं और इनमें से एक ये भी जो अब भारत में उपलब्ध है.

Advertisement
X
vivo v15 pro
vivo v15 pro

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo V15 Pro भारत आ चुका है. अगर आपको NEX याद है तो यह उसका ही सस्ता वेरिएंट कह जा सकता है. फुल व्यू डिस्प्ले और पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. NEX में फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 845 था, लेकिन इसमें Snapdragon 675 दिया गया है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी है. फर्क ये भी है कि NEX में डुअल रियर कैमरा था, जबकि इसमें तीन रियर कैमरा दिए गए हैं. ये तो रिव्यू के बाद पता चलेगा कि फोटॉग्रफी के लिए ये स्मार्टफोन NEX जैसा है या उससे बेहतर.

आइन एक नजर डालते हैं Vivo V15 के फुल स्पेसिफिकेशन्स और खास फीचर्स पर.

डिस्प्ले - Vivo V15 Pro में अल्ट्रा फुल व्यू डिस्प्ले है जो 6.3 इंच की . रिजोलुशन 2340*1080 है और 404 ppi है. ये फुल एचडी प्लस कहा जाएगा.

Advertisement

प्रोसेसर - इसमें Qualcomm Snapdragon 675 AIE चिपसेट है जो ऑक्टाकोर है. यह 11nm कहै और 2.0GHz CPU है.

रैम - 6GB LPDDRx

मेमोरी - 128GB इंटर्नल. माइक्रो इसडी कार्ड से बढ़ा कर 256GB किया जा सकता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम - Android 9 Pie बेस्ड Funtouch OS 9

रियर कैमरा - ट्रिपल कैमरा सेटअप. मुख्य कैमरा 12MP (f/1.8), दूसरा कैमरा 8MP सुपर वाइड एंगल (f/1.8) और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल (F/2.4).

बैटरी - 3,700mAh. डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.

जैक - माइक्रो यूएसबी.

नेटवर्क सपोर्ट - 2G, 3G, 4G .

कनेक्टिविटी - डुअल सिम, वाईफाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0.

सिक्योरिटी/लॉक - 5th जेनेरेशन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक.

सेंसर्स - ऐक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपस, जायरोस्कोप.

कीमत -28,990 रुपये

वेरिएटं - एक मेमोरी वेरिएंट

कलर वेरिएंट -दो कलर वेरिएंट

कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में दिया गया अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर पुराने जेनेरेशन के मुकाबले फास्ट है. क्योंकि इसमें 5th जेनेरेशन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर यूज किया गया है.

वीवो ने कहा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 32 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

फेस अनलॉक फीचर कैमरा बेस्ड है यानी इसके लिए कोई खास सेंसर नहीं दिया गया है. अगर आप फेस अनलॉक सेट करेंगे तो फोन अनलॉक करने के लिए सेल्फी कैमरा पॉप अप होता है. इसलिए थोड़ा वक्त लग सकता है. हालांकि पॉप अप सेल्फी कैमरा काफी तेजी से पॉप करता है.

Advertisement
Advertisement