चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने हाल ही में V15 Pro का टीजर जारी किया है. यह स्मार्टफोन 20 फरवरी को भारत में लॉन्च हो रहा है. इसे दिल्ली के एक इवेंट में पेश किया जाएगा. कंपनी इस स्मार्टफोन को Pop Star हैशटैग से प्रोमोट कर रही है, क्योंकि इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा, लेकिन रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जाएगा. ऑनर ने हाल ही में भारत में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है.
Xiaomi Redmi Note 7 में भी 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा है. लेकिन भारत में इससे पहले Vivo V15 Pro के लॉन्च होने की उम्मीद है. यानी वीवो भारतीय मार्केट में 48 मेगापिक्सल सेंसर स्मार्टफोन के साथ आने वाला दूसरा स्मार्टफोन होगा.
टीजर ये स्मार्टफोन पूरी तरह से देखा जा सकता है. पहली नजर में यह Vivo के पिछले फ्लैगशिप NEX जैसा लगता है. डिस्प्ले में कोई नॉच नहीं है न ही कोई कट आउट है. पॉप अप सेल्फी कैमरा भी नेक्स जैसा ही है, हालांकि नेक्स हाई एंड स्मार्टफोन है.
Vivo V15 Pro के टीजर के मुताबिक इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा. वीवो पहली कंपनी है जिसने मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देना शुरू किया. NEX भारत में काफी पॉपुलर हुआ है ये पहले स्मार्टफोन्स में से है जिसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन में Vivo V15 Pro के टीजर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी भी दिया जाएगा. इस बार भी ग्लास ग्रेडिएंट डिजाइन यूज किया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब स्मार्टफोन कंपनियों के लिए एक चेक बॉक्स जैसा बन गया है, जिसे ज्यादा से ज्यादा कंपनियां टिक करना चाहती हैं. इस स्मार्टफोन के कैमरे में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स देने का दावा किया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo V15 Pro में सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है. स्मार्टफोन का स्क्रीन टु डिस्प्ले रेश्यो 91.27 फीसदी है. इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत 25,000 रुपये तक है.