scorecardresearch
 

Vivo V15, Y17 की कीमतें घटीं, पॉप अप सेल्फी और तीन कैमरे वाले स्मार्टफोन

Vivo V15, Vivo Y17 - कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है. प्राइस कट के बाद अब ये अफोर्डेबल की कैटिगरी में हैं.

Advertisement
X
Vivo V15
Vivo V15

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo के दो स्मार्टफोन सस्ते हो गए हैं. कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स का प्राइस कट किया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन कुछ खास फीचर्स से लैस हैं.  Vivo V15 में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि Vivo Y17 में अंडर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.

प्राइस कट के बाद Vivo V15 की कीमत अब 19,900 रुपये हो गई है. अब शायद यह इस कीमत पर बिकने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो गया है जिसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Vivo Y17 का प्राइस कट भी हुआ है और अब यह फोन 15,990 रुपये में मिल रहा है. इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. अब ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि दूसरी कंपनियों ने भी तीन कैमरे वाले स्मार्टफोन इससे कम कीमत में लॉन्च किए हैं.

Advertisement
Vivo Y17 अप्रेल में ही लॉन्च किया गया था और तब इसकी कीमत 17,990 रुपये थी.  जबकि Vivo V15 को कंपनी ने 23,990 रुपये में लॉन्च किया था. इन दोनों स्मार्टफोन्स को घटी हुई कीमतों के साथ आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

Vivo V15 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और यह MediaTek Helio P70 चिपसेट पर चलता है.  इस फोन में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 256GB तक कर सकते हैं.

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में  ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर्स हैं. सेल्फी के लिए इसमें पॉप अप फ्रंट कैमरा है जो 32 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4000 mAh की है.

Vivo Y17 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.35 इंच की  एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें भी मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रॉसेसर है. इसमें 4GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गगया है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और कंपनी इसके साथ फास्ट चार्जर देती है.

Advertisement
Advertisement