scorecardresearch
 

32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V15 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Vivo V15 वीवो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन V15 को लॉन्च कर दिया है. इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल पॉप-अप कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
Vivo V15
Vivo V15

Advertisement

Vivo V15 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन अब V15 Pro के साथ चीनी स्मार्टफोन मेकर के हाई-एंड स्मार्टफोन लाइनअप में मौजूद रहेगा. ये स्मार्टफोन अगले हफ्ते से देश में प्री-ऑर्डर के लिए मौजूद रहेगा. V15 को इस महीने की शुरुआत में साउथ-ईस्ट एशियन मार्केट में पेश किया गया था. ये नया फोन V15 Pro की तुलना में कई मामलों में अलग है.

Vivo V15 की कीमत भारतीय बाजार में 23,990 रुपये रखी गई है और इस फोन को फ्रोजन ब्लैक, ग्लैमर रेड और रॉयल ब्लू कलर वेरिएंट्स में उतारा गया है. वीवो ने फिलहाल भारतीय बाजार में इसे केवल एक वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज में उतारा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि 25 मार्च सोमवार से इस स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत की जाएगी. वहीं इसकी बिक्री 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी. बिक्री वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, टाटा क्लिक और सारे ऑफलाइन चैनल्स के जरिए होगी.

Advertisement

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो वीवो वी15 के ग्राहकों को फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 15 महीने तक नो-कॉस्ट EMI, 2,000 रुपये तक एक्सचेंज वैल्यू, रिलायंस जियो की ओर से 10,000 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स (3.3TB तक डेटा और जियो वीवो क्रिकेट ऑफर शामिल) और SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड और SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा.

Vivo V15 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला इस स्मार्टफोन में 6.53-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) इनसेल फुल-व्यू डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो V15 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं. वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके बैक में ग्रेडिएंट पैनल दिया गया है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है.

Advertisement

फिंगरप्रिंट सेंसर इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, माइक्रो-USB (OTG के साथ), GPS/ A-GPS और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement