Vivo ने भारत में V सीरीज पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए अपने एक नए स्मार्टफोन V17 Pro को लॉन्च कर दिया है. वीवो द्वारा इसे पिछले काफी दिनों से टीज किया जा रहा था. अब काफी इंतजार के बाद इसे लॉन्च कर दिया गया है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. इसमें से दो कैमरे सेल्फी के लिए मौजूद हैं. सेल्फी कैमरे से खास लो-लाइट फोटोग्राफी भी की जा सकेगी. हम यहां आपको इस स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स बता रहे हैं.
इस स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपये है. 20 सितंबर से इसके लिए प्री बुकिंग शुरू होगी और इसकी सेल 27 सितंबर से शुरू
Vivo V17 Pro के फुल स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले - 91.65% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ 6.44-इंच FHD+ (1080x2440 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले
प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE प्रोसेसर
रैम - 8GB
स्टोरेज- 128GB
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड फनटच 9.1
रियर कैमरा - रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेंकेडरी सेंसर (सुपर वाइड एंगल), 2X टेलीफोटो लेंस के साथ 13MP सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है.
फ्रंट कैमरा- सेल्फी के लिए यहां वाइड एंगल लेंस के साथ 32MP प्राइमरी सेंसर और 8MP का दिया गया है. इनका अपर्चर क्रमश: f/2.0 और f/2.2 है.
बैटरी- 4,100mAh
फास्ट चार्जिंग- डुअल-इंजन फास्ट चार्जिंग (9V 2A)
कलर वेरिएंट- मि़नाइट ओशियन और ग्लेशियर आइस
डायमेंशन- 159.00 mm × 74.70 mm × 9.80 mm
वजन- 201.8 ग्राम
सिम- डुअल नैनो सिम
ऑडियो प्लेबैक- WAV, MP3, MP2, AMR-NB, AMR-WB, MIDI, Vorbis, APE, FLAC
वीडियो प्लेबैक- MP4, 3GP, AVI
ब्लूटूथ- ब्लूटूथ 5.0
USB- USB 2.0
सेंसर- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर