Vivo ने भारत में अपने पहले डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन V17 Pro को लॉन्च कर दिया है. इसकी खास बात ये है कि यहां सेल्फी के लिए दो कैमरे दिए गए हैं और रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. यानी इसमें कुल 6 कैमरे यूजर्स को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें 8GB तक रैम और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर भी दिया गया है.
इस स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपये है. 20 सितंबर से इसके लिए प्री बुकिंग शुरू होगी और इसकी सेल 27 सितंबर से शुरू होगी.
Vivo V17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड फनटच 9.1 पर चलता है और इसमें 6.44-इंच FHD+ (1080x2440 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 128GBGB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेंकेडरी सेंसर (सुपर वाइड एंगल), 2X टेलीफोटो लेंस के साथ 13MP सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए यहां वाइड एंगल लेंस के साथ 32MP प्राइमरी सेंसर और 8MP का दिया गया है. इनका अपर्चर क्रमश: f/2.0 और f/2.2 है.
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए यहां USB टाइप-C पोर्ट, WiFi: 2.4GHz/5GHz, ब्लूटूथ 5.0, OTG और GPS का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,100mAh की है.