scorecardresearch
 

44MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V20 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo V20 भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी ख़ासियत इसका ग्रेडिएंट डिज़ाइन और 44MP सेल्फ़ी कैमरा है. इसमें Android 11 दिया गया है.

Advertisement
X
Vivo V20
Vivo V20
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Vivo V20 भारत में लॉन्च, इसमें 44 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.
  • Vivo V20 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं, हाई रिफ़्रेश रेट डिस्प्ले नहीं है.
  • Vivo V20 की बैटरी 4,000mAh की है और इसके साथ 33W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट

Vivo V20 की क़ीमत 24,990 रुपये से शुरू होगी. इस क़ीमत पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला मॉडल मिलेगा. इस फ़ोन का डिज़ाइन दूसरे स्टैंडर्ड स्मार्टफोन्स से थोड़ा अलग है.

Advertisement

Vivo V20 ग्रेडिएंट डिज़ाइन वाला फ़ोन है जिसे देख कर ऐसा लगता है जैसे इसका रियर पैनल कलर चेंज करने वाला है. इस फ़ोन के दो वेरिएंट हैं. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है.

टॉप वेरिएंट की क़ीमत 27,990 रुपये है. इसे तीन कलर वेरिएंट्स - सनसेट मेलोडी, मिडनाइट जैज़ और मूनलाइट सोनाटा में पेश किया गया है. फ़ोन के लिए प्री बुकिंग 13 अक्टूबर यानी आज से शुरू है.

Vivo V20 स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Vivo V20 में 6.44 इंच की फ़ुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है.  ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. स्क्रीन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है.

Vivo V20 फ़िलहाल उन चंद स्मार्टफोन्स में से है जिनमें लेटेस्ट Android 11 दिया गया है. इस फ़ोन में Android 11 बेस्ड Funtouch OS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Advertisement

Vivo V20 में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है जिससे मेमोरी बढ़ा सकते हैं.

Vivo V20 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 65 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है, जबकि  2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है.

Vivo V20 में 44 मेगापिक्सल का Eye Autofocus फ़्रंट कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में दिए गए कैमरे की ख़ासियत ये है कि फ़्रंट और बैक कैमरा एक साथ भी काम कर सकते हैं.

फ़्रंट और बैक एक साथ रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. नोकिया ने कुछ साल पहले इस तरह का फ़ीचर लाया था.

इससे कंटेंट क्रिएटर्स या इंटरव्यू लेने वालों को फ़ायदा मिलता है. क्योंकि फ़्रंट और रियर कैमरा एक साथ फ़्रंट और बैक के ऑब्जेक्ट को रिकॉर्ड कर सकते हैं या तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं.

ग़ौरतलब है कि इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स में हाई रिफ़्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है, लेकिन इसमें स्टैंडर्ड रिफ़्रेश रेट दिया गया है.

Vivo V20 में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसके साथ 33W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे आधे घंटे में 65% तक चार्ज कर सकते हैं.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ और वाईफ़ाई सहित यूएसबी टाइप सी दिया गया है.   

 

Advertisement
Advertisement