scorecardresearch
 

50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V25 5G की पहली सेल आज, बदल जाता है बैक पैनल का कलर, जानें कीमत

Vivo V25 5G Sale Today in India: Vivo V25 5G को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसका बैक पैनल कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. आज इस फोन को खरीदने वाले को कंपनी डिस्काउंट भी देगी. हालांकि, ये डिस्काउंट सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स के साथ ही दिया जाएगा.

Advertisement
X
Vivo V25 5G
Vivo V25 5G

Vivo V25 5G को कंपनी ने हाल ही में पेश किया है. इस फोन को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. Vivo V25 5G के बैक पर कलर-चेंजिंग Fluorite AG बैक पैनल दिया गया है. इसमें 6.44-इंच की स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. 

Advertisement

Vivo V25 5G को कंपनी के इंडिया ई-स्टोर या ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसमें MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है. फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Vivo V25 5G की कीमत और लॉन्च ऑफर

Vivo V25 5G की कीमत बेस वैरिएंट के लिए 27,999 रुपये रखी गई है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की  इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके टॉप वैरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. 

इस स्मार्टफोन को Elegant Black और Surfing Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. जैसा की ऊपर बताया गया है इस फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट के अलावा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

इस फोन को HDFC, SBI और ICICI बैंक के कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन पर 2 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. वीवो इंडिया ई-स्टोर 2000 रुपये तक एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है. फ्लिपकार्ट 6 महीने तक के लिए no-cost EMI का भी ऑप्शन दे रहा है. इस फोन पर 19 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. 

Vivo V25 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला Vivo V25 5G Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है. इसमें 6.44-इंच की full-HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इसमें MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर 12GB तक के रैम के साथ दिया गया है. 

इसके रैम को वर्चुअली 8GB तक Extended RAM 3.0 फीचर से बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है.

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 256GB तक की इनबिल्ट मेमोरी दी गई है. इसमें 4,500mAh की बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement