scorecardresearch
 

सेल्फी लवर्स के लिए बेस्ट स्मार्टफोन- Vivo V5 Plus

Vivo V5 Plus की ब्रांडिंग इसके सेल्फी कैमरों को ध्यान में रखकर ही की गई थी. ऐसे में इसके सेल्फी कैमरे की बात विस्तार में करना ज्यादा जरूरी है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का एक्स्ट्रा सेंसर दिया गया है, जो टेक्निकल शब्दों में Bokeh इफेक्ट देने के काम आता है.

Advertisement
X
Vivo V5 Plus सेल्फी कैमरा
Vivo V5 Plus सेल्फी कैमरा

Advertisement

दो रियर सेल्फी कैमरे की होड़ में इन दिनों ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां हैं. ऐसे में Vivo ने सेल्फी के लिए फ्रंट में ही डुअल कैमरा सेटअप दे दिया है. यानी बैकग्राउंड ब्लर करके सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. हमने इस स्मार्टफोन को यूज किया है और ये है इसका रिव्यू.

दो कैमरे वाला सेल्फी कैमरा
Vivo V5 Plus की ब्रांडिंग इसके सेल्फी कैमरों को ध्यान में रखकर ही की गई थी. ऐसे में इसके सेल्फी कैमरे की बात विस्तार में करना ज्यादा जरूरी है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसके अलावा इसमें एक 8 मेगापिक्सल का एक्स्ट्रा सेंसर दिया गया है, जो टेक्निकल शब्दों में Bokeh इफेक्ट देने के काम आता है. Bokeh इफेक्ट यानी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाला बर्ल्ड बैकग्राउंड.

Advertisement

DSLR के जमाने में वर्ल्ड बैकग्राउंड आम चलन में है इससे किसी भी तस्वीर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. Vivo ने सेल्फी को अच्छा बनाने के लिए Bokeh इफेक्ट दिया है और ऐसा अब तक सिर्फ चंद स्मार्टफोन्स ने किया है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि  फ्रंट कैमरे से खीचीं गई इन तस्वीरों में आप क्लिक करने के बाद भी बर्ल्ड बैकग्राउंड को ऐडजस्ट कर सकते हैं. अंधेरे में अच्छी तस्वीर लेने के लिए कंपनी ने इसमें फ्लैश भी ऐड किया है. इसके अलावा इसमें फोटो फिल्टर वाले कुछ स्कीन ब्यूटीफिकेशन फीचर भी हैं, लेकिन आजकल इस काम के लिए वैसे ही तमाम ऐप्स मौजूद हैं. हमारी रिव्यू के हिसाब इसके फ्रंट कैमरे में अच्छी तस्वीरें आईं इसलिए यहां हम इसे पास करते हैं.

अब बात करते हैं इसके रियर कैमरे की, इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो इस स्मार्टफोन की कीमत के हिसाब से और भी बेहतर दी जा सकती थी. इसका रियर कैमरा दिन में तो अच्छा परफॉर्म करता है पर रात में ये थोड़ा कमजोर पड़ जाता है. लो-लाइट में इसकी क्वालिटी काफी गिर जाती है और व्हाइट बैलेंस भी थोड़ा कमजोर नजर आता है. इसके जूम और इमेज क्वालिटी दोनों को देखें तो फोटोज में काफी नॉयस नजर आता है. कहने का मतलब है कि इसका रियर कैमरा हमारे रिव्यू के मुताबिक दमदार नहीं है और इसमें कीमत के हिसाब सुधार लाया जा सकता है. वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसका कैमरा 4K रिजॉल्यूशन में बेहतर है.

Advertisement

डिजाइन, काश इसने iPhone की कॉपी न की होती
iPhone 7 को देखें और फिर इसे देखें तो आप पाएंगे कि इसके डिजाइन में कई समानताएं हैं. चाहे कैमरा सेटअप हो या ऐंटेना लाइन्स, देखकर लगता है इसे iPhone 7 से कॉपी किया गया है. हालांकि इसकी बिल्ड क्वॉलिटी बेहतरीन और सॉलिड है. 160 ग्राम से कम की मेटल बॉडी इसे प्रीमियम टच देता है. इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है जो फास्ट है और वन पल्स 3 से टक्कर ले सकता है.

डिस्प्ले के मामले में बेहतर
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1920X1080) दिया गया है और यह ब्राइट भी है. कलर्स बढ़िया है और इसका टच फास्ट है. हालांकि सन लाइट में इसकी डिस्प्ले उतनी शानदार नहीं है, लेकिन इसमें दिया गया लेटेस्ट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास इसे शानदार बनाता है. कुल मिला कर इसकी स्क्रीन बढ़िया कही जा सकती है.

परफॉर्मेंस, अच्छे ग्रैफिक्स में भी गेमिंग संभव
किसी भी स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी महत्वपूर्ण होती है और आप कोई भी डिवाइस खरीदने से पहले इस फैक्टर का ध्यान जरूर रखते हैं. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2.0 GHz है. बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 506 दिया गया है. रैम 6GB है. इसमें दिया गया प्रोसेसर स्टेबल है और क्वॉल्कॉम के बेहतरीन प्रोसेसर में से एक है.

Advertisement

साधारण यूज में इस स्मार्टफोन कोई रूकावट नहीं है और काफी स्मूद चलता है. गेमिंग करें तो भी इसकी परफॉर्मेंस आपको निराश नहीं करती है. अगर आप ब्राउजर में एक साथ कई टैब खोलें फिर भी इसकी स्पीड कम नहीं होती और पुराने टैब खोलने में लोडिंग टाइम भी कम है. कई हबार आप इस डिवाइस पर हेवी ग्राफिक्स वाले गेम भी बिना लैग के खेल सकते हैं बशर्ते इसमें पहले से हेवी ऐप्स न खुले हों.

सॉफ्टवेयर

इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड कंपनी का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें कंपनी ने कई चीजें रखीं हैं जो आपके काम की हो सकती हैं. उदाहरण के तौर पर इसमें इनबिल्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर है जिसके जरिए स्क्री रिकॉर्ड के साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड कर  सकते हैं. इसके अलावा Galaxy Note 5 की तरह इसमें स्क्रीन शॉट लेने के लिए कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं जो रोजमर्रा के कामों में आपके लिए काफी काम के साबित हो सकते हैं. हालांकि स्टॉक एंड्रॉयड के मुकाबले यह ओएस थोड़ा मुश्किल है और  कई सारे फीचर्स इसे यूज करने में मुश्किल बनाते हैं.

बैटरी लाइफ
क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 को बैटरी इफीशिएंट माना जाता है. इस स्मार्टफोन में 3,055mAh की बैटरी है जिसमें डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है. हमने इसे फुल चार्ज करके नॉर्मल यूज किया और 1 दिन के बाद भी इसमें थोड़ी बैटरी बची थी. आम यूजर्स के लिए इसकी बैटरी एक दिन का बैकअप देगी.

Advertisement

आज तक रेटिंग – 4/5

वैल्यू फॉर मनी – 4.5/5

कीमत - 25,152 रुपये

Advertisement
Advertisement