scorecardresearch
 

24MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V7 लॉन्च, जानें तमाम खूबियां

Vivo V7 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इसकी लॉन्चिंग के लिए 20 नवंबर सोमवार की तारीख तय की गई है. इस स्मार्टफोन को भी खास तौर पर सेल्फी के लिए बनाया गया है और ये सितंबर में लॉन्च हुए Vivo V7+ से काफी मिलता जुलता है.

Advertisement
X
Vivo V7
Vivo V7

Advertisement

Vivo V7 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इसकी लॉन्चिंग के लिए 20 नवंबर सोमवार की तारीख तय की गई है. इस स्मार्टफोन को भी खास तौर पर सेल्फी के लिए बनाया गया है और ये सितंबर में लॉन्च हुए Vivo V7+ से काफी मिलता जुलता है. कंपनी ने इसकी कीमत इंडोनेशिया में IDR 3,799,000 यानी भारतीय कीमत के हिसाब से करीब 18,300 रुपये. कंपनी ने इसे गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है.

डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Vivo V7 एंड्रॉयड 7.2 नूगट बेस्ड Funtouch OS 3.2 पर चलता है. इसमें 5.7-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 1.8GHz ऑक्टा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में f/2.0 अपर्चर और फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए खासतौर पर इसमें मूनलाइट ग्लो सेल्फी लाइट के साथ f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज से Vivo V7 में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB और FM रेडियो मौजूद है. इसकी बैटरी 3000mAh की है और इसका वजन 139 ग्राम है.

Advertisement
Advertisement