scorecardresearch
 

Vivo V7+ रिव्यू: सेल्फी के लिए बेहतरीन ऑप्शन, परफॉर्मेंस निराशाजनक

मल्टी टास्किंग आसान है. एक ऐप से दूसरे ऐप में जाना भी आसान है. लेकिन मुश्किल तब होती है जब आप एक साथ कई सारे ऐप्स खोल लें. यहां पर यह स्मार्टफोन थोड़ा पीछे जरूर है.

Advertisement
X
Vivo V7+ (फोटो- आज तक)
Vivo V7+ (फोटो- आज तक)

Advertisement

डुअल कैमरे के बाद अब ट्रेंड बेजल लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स का है. वीवो, जो चीन की स्मार्टफोन मेकर है. कंपनी ने कम बेजल वाली डिस्प्ले के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन V7 Play लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के रिव्यू में हम जानने की कोशिश करेंगे कि क्या वाकई में ये स्मार्टफोन उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं.

सबसे पहले बात करेंगे परफॉर्मेंस की

इस बजट के स्मार्टफोन्स में हाई एंड प्रोसेसर मिलते हैं, लेकिन इसमें क्वॉल्कॉम का मिड रेंज प्रोसेसर दिया गया है.

मल्टी टास्किंग आसान है. एक ऐप से दूसरे ऐप में जाना भी आसान है. लेकिन मुश्किल तब होती है जब आप एक साथ कई सारे ऐप्स खोल लें. यहां पर यह स्मार्टफोन थोड़ा पीछे जरूर है.

क्योंकि इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन ठीक ठाक हैं. जैसा हमने पहले भी बताया मल्टि टास्किंग आसान है, यानी अगर आप Asphalt खेल रहे हैं और इसे मिनिमाइज करके कोई दूसरा ऐप यूज करना है तो यह काफी आसान है.

Advertisement

बिल्ड क्वॉलिटी

वीवो के पिछले स्मार्टफोन की तरह इसकी भी बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है. फोन मेटल बॉडी का है, इसलिए प्रीमियम लगता है. ऐंटेना लाइन्स ऊपर की तरफ हैं और एंटेना लाइन्स को ट्रेडिशनल नहीं रखा गया है बल्कि आपको यहां एक बदलाव देखने को मिलेगा.

एंटेना के किनारे पर सिल्वर लाइनिंग है और आपको शायद यह पसंद आएगा. इसके अलावा पीछे से इसकी ब़ॉडी कर्व्ड है और इसके किनारे शार्प हैं. कैमरा बंप भी है जिसके ठीक बगल में डुअल एलईडी फ्लैश है. इस बार कंपनी फिंगरप्रिंट स्कैनर फ्रंट में न देकर पीछे देने का फैसला किया है.

यहां क्लिक करें और पढ़ें इस स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स

दूसरे स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर राउंड होते हैं, लेकिन इसमें यह चौकोर है.

एक फैक्ट आपको बता दें, वीवो पहली कंपनी है जिसने डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नॉल़ॉजी पेश की थी. उम्मीद थी वो टेक्नॉलॉजी  इसमें देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं है.

वॉल्यूम ऱॉकर की और लॉक की एक ही तरफ हैं और ये इतने सॉलिड नहीं है जितना होना चाहिए. आप यूज करेंगे तो शायद आपको यह पसंद न आए. क्योंकि वॉल्यूम ऱॉकर की और ल़ॉक की का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. मैट ब्लैक वैरिएंट प्रभावित करता है और यह बेहतरीन लगता है.

Advertisement

यूएसबी टाइप सी का ना होना थोड़ा अजीब है. इसमें माइक्रो यूएसबी कनेक्टर दिया गया है. चूंकि इस सेग्मेंट में दूसरी कंपनियां अब यूएसबी टाइप सी कनेक्टर दे रही हैं, इसलिए इसकी कमी आपको जरूर खलेगी.

डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी डिस्प्ले है. कंपनी ने हर संभव कोशिश की है कि बेजल को कम से कम रखा जाए. इसे इस्तेमाल करते हुए आप फील करेंगे की  काफी बड़ी है. फोन के मुकाबले डिस्प्ले बड़ी लगती है, क्योंकि इसमें बेजल नहीं दिए गए हैं.

डिस्प्ले ब्राइट है और धूप में आप इसे आराम से यूज कर सकते हैं कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि स्क्रीन थोड़ी से खिची हुई लगेगी. चूंकि स्क्रीन की लंबाई बेजल कम होने की वजह से ज्यादा है इसलिए आप इस्तेमाल करेंगे तो लगेगा की स्क्रीन स्ट्रेच की हुई है.

स्क्रीन का रेज्योलुशन फुल एचडी है और स्क्रीन 2.5D कर्व्ड है जिससे यूज करना आसान हो जाता है. इस सेग्मेंट के लिहाज से इसकी बेजल लेस डिस्प्ले को प्रभावी कहा जा सकता है. क्योंकि बाजार में बिना बेजल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स कम हैं और ज्यादातर महंगे हैं.

कैमरा

यह स्मार्टफोन बेजल लेस होने के साथ साथ सेल्फी सेंट्रिक डिवाइस भी है. सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ट्रेंड बदल चुका है एक समय में कंपनियां अपने स्मार्टफोन के रियर में भी 24 मेगापिक्सल का कैमरा नहीं देती थीं. यह शायद भारतीय बाजार का पहला स्मार्टफोन है जिसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisement

कैमरा इंटरफेस वीवो के दूसरे स्मार्टफोन्स जैसा ही है. हमने इसके अलग अलग मोड यूज किए हैं. इसमें  ब्यूटिफिकेशन मोड भी है जो प्रभावित नहीं करता है. हालांकि नॉर्मल मोड पर सेल्फी बढ़िया आती है. इस स्मार्टफोन में ग्रुप सेल्फी के लिए एक अच्छा फीचर दिया गया है.

सेल्फी के लिए भी इसमें पैनारोमा मोड दिया गया है. यानी आप कैमरे को मूव करके ग्रुप सेल्फी ले सकते हैं. ग्रुप में चाहे कितने लोग क्यों न हों इस मोड के जरिए सभी लोगों की सेल्फी क्लिक की जा सकती है.

बैटरी

मिक्स्ड यूज में आप एक दिन इसे चला सकते हैं, लेकिन अगर आप पावर यूजर हैं. यानी गेमिंग करते हैं और पूरे दिन फोटोग्राफी ये सेल्फी लेते हैं तो बैटरी जल्द खत्म होगी और एक दिन भी नहीं चलेगी.

कुल मिलाकर इसके डिस्प्ले, डिजाइन, बिल्ड क्वॉलिटी और सेल्फी कैमरा को छोड़ दें तो इसमें प्रभावित करने के लायक ज्यादा चीजें नहीं हैं. ऊपर से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर लगती है. अगर आप सेल्फी लवर हैं और मोबाइल पर वीडियोज और फिल्म्स देखते हैं तो यह आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.

आज तक रेटिंग - 2.5/5

Advertisement
Advertisement