scorecardresearch
 

Vivo विंटर कार्निवल शुरू, यहां जानें सारे ऑफर्स

चीनी हैंडसेट मेकर Vivo ने अमेजन पर विंटर कार्निवल ऑफर की घोषणा की है, जहां ढेर सारे स्मार्फोन्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इनमें Vivo V7+, Vivo V5s, Vivo V5 Plus, Vivo Y69, Vivo Y66, Vivo Y53 और Vivo Y55s शामिल है. ये बुधवार से शुरू होकर शुक्रवार तक जारी रहेगा.

Advertisement
X
Vivo ने पेश किया ये ऑफर
Vivo ने पेश किया ये ऑफर

Advertisement

चीनी हैंडसेट मेकर Vivo ने अमेजन पर विंटर कार्निवल ऑफर की घोषणा की है, जहां ढेर सारे स्मार्फोन्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इनमें Vivo V7+, Vivo V5s, Vivo V5 Plus, Vivo Y69, Vivo Y66, Vivo Y53 और Vivo Y55s शामिल है. ये बुधवार से शुरू होकर शुक्रवार तक जारी रहेगा.

इस विंटर कार्निवल ऑफर में अमेजन इंडिया पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये तक की छूट दे रहा है. साथ ही अमेजन पे बैलेंस के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी. इसके अलावा 3,6,9 और 12 महीने के लिए क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके अतिरिक्त चुनिंदा वीवो प्रोडक्ट्स पर कपल्स को बुकमायशो की ओर से मूवी टिकट भी दिया जाएगा.

Vivo साथ ही Vivo V7+ पर 12 महीने के लिए वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी ऑफर दे रही है. कंपनी ने Vivo V7+ को हाल ही में एनरजेटिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है. इसकी कीमत 21,990 रुपये रखी गई है और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है.

Advertisement

Vivo V7+ में 15.21 cm (5.99) HD फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है और ये Funtouch OS 3.2 बेस्ड एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलता है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 3225 mAh की दी गई है.

इसके मेजर सेक्शन कैमरे की बात करें तो ग्राहकों को इसके रियर में f/2.0 अपर्चर और डुअल LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन को खास बनाते हुए कंपनी ने इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 24MP HD का कैमरा दिया है. कंपनी ने जानकारी दी कि इसमें एंडवांस्ड Bokeh मोड दिया गया है, जिससे यूजर्स क्लियर बैकग्राउंड ब्लर प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही गेमिंग एक्सपिरियंस को खास बनाने के लिए कंपनी के गेम के दौरान इनकंमिंग कॉल और मैसेज को कैंसल करने का ऑप्शन दिया है.

Advertisement
Advertisement