scorecardresearch
 

3 रियर और पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo X27 लॉन्च

Vivo X27 लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इसमें तीन रियर कैमरा और एक पॉप अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

Advertisement
X
Vivo X27
Vivo X27

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने Vivo X27 लॉन्च कर दिया है. देखने में और फीचर्स में इसे Vivo V15 Pro का एडवांस्ड वर्जन कहा जा सकता है. भारत में Vivo V15 Pro पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. Vivo X27 की कीमत 3,600 युआन है जिसे भारतीय रुपये में तब्दील करें तो ये लगभग 37000 रुपये होता है.

बात करते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की. इसमें 6.39 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है. इस फोन में भी पॉप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन में कोई नॉच नहीं है फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है.

Vivo X27 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रॉसेसर दिया गया है और इसमें 8GB रैम है. इंटर्नल स्टोरेज 256GB की है. Vivo X27 Android 9 Pie बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलता है. Vivo X27  की बैटरी 4,000mAh की है और इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और एक पॉप अप सेल्फी कैमरा है. रियर में पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है, जबकि तीसरा डेप्थ सेंसरिंग के लिए है जो 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है.

Advertisement

यह डुअल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. वीवो ने पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ लगातार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और अब कंपनी अपने सभी हाई एंड स्मार्टफोन्स में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दे रही है. सबसे पहले वीवो ने ही अपने स्मार्टफोन में ये टेक्नॉलजी दी गई थी.

भारत में ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. अगर भारत में ये स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो इसकी कीमत V15 Pro से ऊपर होगी.

Advertisement
Advertisement