scorecardresearch
 

5000mAh बैटरी के साथ Vivo का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y02s Launched: Vivo ने अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन Vivo Y02s को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन में 3GB रैम के साथ 32GB की ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
Vivo Y02s
Vivo Y02s

Vivo ने अपने बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम कंपनी ने Vivo Y02s रखा है. इसमें ठीक-ठाक फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन 5,000mAh, MediaTek Helio P35 चिपसेट और 6.51-इंच की स्क्रीन के साथ आता है. इस डिवाइस के बैक पर सिंगल कैमरा दिया गया है. इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

Advertisement

Vivo Y02s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Vivo Y02s में 6.51-इंच की वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गई है. इसका डिस्प्ले HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1600×720 का है. इसमें स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. इसके पावर बटन में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

Vivo Y02s की बॉडी राइट-एंगल फ्रेम डिजाइन के साथ आती है. इसके रियर में ग्लास जैसे मैटेरियल का यूज किया गया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्क्रैच और फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट के साथ आता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है. 

ये 8-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है. हालांकि, कैमरा मॉड्यूल पर दो बंप दिए गए हैं. ये LED फ्लैश के साथ आता है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement

इसमें 3GB रैम और 32GB की ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है. इसे डेडिकेटेड माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है.

Vivo Y02s की कीमत और उपलब्धता

Vivo Y02s को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत चीन में 906 Yuan (लगभग 10,622 रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके एकमात्र 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इस फोन को Sapphire Blue और Shine Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके भारत लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement