Vivo ने बिना किसी शोर शराबे के अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y11 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को सबसे पहले अक्टूबर में वियतनाम में Vivo Y19 के साथ उतारा गया था. गौर करने वाली बात ये है कि इसी नाम से स्मार्टफोन को 2015 में भी उतारा गया था. हालांकि नए मॉडल को रिफ्रेश्ड वर्जन माना जा सकता है. Vivo Y11 के 2019 वर्जन की कीमत 8,990 रुपये रखी गई है. ये जानकारी 91मोबाइल्स के हवाले से मिली है.
इस हैंडसेट की सेल आज यानी 21 दिसंबर से शुरू हो गई है. ग्राहक इसे ऑफलाइन रिटेल मार्केट में अधिकृत वीवो स्टोर्स से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के पास इस स्मार्टफोन को कोरल रेड और जेड ग्रीन वाले कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका होगा.
Vivo Y11 के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y11 के 2019 वर्जन में 720 x 1440 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.35-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें डिस्प्ले में V शेप वाला ड्यूड्रॉप नॉच मौजूद है. इसके इंटरनल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Adreno 505 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है.
वियतनाम की ही तरह वीवो द्वारा भारत में भी Y11 को एक ही वेरिएंट में सेल किया जा रहा है. इस हैंडसेट को ग्राहक 3GB रैम और 32GB स्टोरेज में खरीद पाएंगे. साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.
वीवो का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड FunTouch OS पर चलता है. साथ ही इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में दिया गया है.