Vivo Y12 को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी है. पिछले काफी दिनों से इस फोन की चर्चा थी. इस फोन को बिना किसी शोर-शराबे के लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री इसी हफ्ते शुरू की जाएगी. ये जानकारी 91Mobiles के हवाले से मिली है. फिलहाल सेल की डेट सामने नहीं आई है.
आपको बता दें Vivo Y12 एक ऑफलाइन सेंट्रिक फोन है और इसे केवल रिटेल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराया जाएगा. Vivo Y12 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है. खास बात ये है कि इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo Y12 में HD+ स्क्रीन रिजोल्यूशन के साथ 6.35-इंच Halo फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 2.0GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 8-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का सेटअप मौजूद है. वहीं फ्रंट पैनल पर इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यहां एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड FunTouch OS दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
कीमत की बात करें तो Vivo Y12 की कीमत 11,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत बेस मॉडल 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है. इस कीमत में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 7S से रहेगा.