scorecardresearch
 

50MP डुअल कैमरे के साथ Vivo Y22s लॉन्च, दी गई है HD+ स्क्रीन, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y22s Launched: Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Y22s को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है. Vivo Y22s के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
Vivo Y22s
Vivo Y22s

Vivo Y22s को लॉन्च कर दिया गया है. ये Y-series में कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. Vivo Y22s को Snapdragon 680 चिपसेट के साथ पेश किया गया है. इस डिवाइस में HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसके रियर में 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Advertisement

Vivo Y22s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo Y22s में 6.55-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है. ये स्क्रीन HD+ रेज्योलूशन के साथ आती है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 720x1612 पिक्सल का है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. ये 530 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.67 परसेंट है. 

Vivo Y22s में Snapdragon 680 चिपसेट 8GB रैम के साथ दिया गया है. इस फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया है. 

ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड FunTouchOS 12 पर काम करता है. फोन के राइट साइड में पावर बटन दिया गया है. इसमें ही फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेटेड है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Advertisement

इसके बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ आता है. 

Vivo Y22s की कीमत और उपलब्धता

Vivo Y22s को फिलहाल वियतनाम में पेश किया गया है. भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसकी कीमत वियतनाम में VND 5,990,000 (लगभग 20 हजार रुपये) रखी गई है. इस स्मार्टफोन को डार्क ब्लू और येलो ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement