scorecardresearch
 

लॉन्च हुआ Vivo Y25, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo ने पिछले महीने ही Y55s और अब कंपनी ने नए Y25 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जानिए फीचर्स...

Advertisement
X
Vivo Y25
Vivo Y25

Advertisement

Vivo ने मलेशिया में नए 4G बजट स्मार्टफोन Y25 को लॉन्च किया है. वहां इस स्मार्टफोन की कीमत MYR 499 (लगभग 7,500 रुपये) रखी गई है. हालांकि इसके इंटरनेशनल लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

WomensDay: ये हैं महिलाओं के लिए 6 जरूरी स्मार्टफोन ऐप्स

Vivo Y25 एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड फनटच OS 2.1 पर चलता है. इसमें 4.5-इंच का FWGA (480x854 pixels) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर MTK6580 प्रोसेसर दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB का है जिसे माइक्रो कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए आ रहा है स्मार्टफोन, होंगे DSLR जैसे फीचर

कैमरे की बात करें तो नए Vivo Y25 में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 1900mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के अलावा Micro-USB, Wi-Fi, Bluetooth और GPS मौजूद है.

Advertisement

पहले जैसा नहीं रहा गूगल ट्रांसलेट, अब करेगा पूरे वाक्य का अनुवाद

सेंसर के लिए इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सिलिरोमीटर और एमबियंट लाइट सेंसर दिया गया है. इससे पहले Vivo ने पिछले महीने ही Y55s को भी लॉन्च किया था जिसकी कीमत 12490 रुपये है.

बहरहाल, इस स्मार्टफोन के फीचर पर गौर करें तो इस कीमत में बाजार में और भी ज्यादा बेहतर फीचर वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं. लेकिन ये भी हो सकता है स्मार्टफोन जब भारत में लॉन्च हो तो इसकी कीमत और भी ज्यादा गिर जाए.

Advertisement
Advertisement