Vivo Y35 को सेलेक्टेड मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. ये Y-series में कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इस नए 4G स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 680 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है.
कंपनी ने इसमें रैम को बढ़ाने का भी ऑप्शन दिया है. इससे आप उपलब्ध स्टोरेज से रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं. इसमें 5,000mAh की बैटरी 44W FlashCharging सपोर्ट के साथ दी गई है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर आप 14 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवी स्ट्रीम कर सकते हैं.
Vivo Y35 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डुअल नैनो सिम पर चलने वाले Vivo Y35 में Android 12-बेस्ड Funtouch OS 12 दिया गया है. इसमें 6.58-इंच की full-HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इसमें डुअल सिम के साथ डुअल स्टैंडबाय का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे कस्टमर्स एक ही समय में फिजिकल और eSIM का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस फोन में Qualcomm का 6nm Snapdragon 680 प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दिया गया है. ऑनबोर्ड मेमोरी को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इंटरनल मेमोरी की मदद से इनबिल्ट को रैम का 16GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का बुकेह और एक मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 44W FlashCharge सपोर्ट के साथ दी गई है.
Vivo Y35 की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y35 को अभी भारतीय बाजार में नहीं पेश किया गया है. इसे फिलहाल मलेशिया में लॉन्च किया गया है. इशकी कीमत सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए MYR 1,099 (लगभग 19,600 रुपये) रखी गई है. इसे Agate Black और Dawn Gold कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.