scorecardresearch
 

Vivo ने 12,490 रुपये में लॉन्च किया Y55s, जानिए खूबियां...

Vivo ने इस साल का दूसरा स्मार्टफोन Y55s भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी ने पुराने Y55L का अपग्रेडेड वर्जन बताया है. जानिए क्या खास है नए स्मार्टफोन में...

Advertisement
X
Vivo Y55s
Vivo Y55s

Advertisement

चाइनीज हैंडसेट निर्माता Vivo ने इस साल अपना दूसरा स्मार्टफोन Y55s लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 12,490 रुपये रखी गई है. नए Vivo Y55s को रविवार से क्राउन गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.

डिजिटल पेमेंट सेक्टर में कदम रख सकता है Whatsapp

कंपनी का कहना है कि नया Vivo Y55s पिछले साल बाजार में आए Y55L का अपग्रेडेड वर्जन है. नए स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड स्क्रीन वाला 5.2 इंच का HD स्क्रीन है. इसमें 3GB रैम और 1.4GHz के साथ क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. Y55s कंपनी के फनटच OS 3.0 आधारित एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसमें 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Y55s को इसका Screen-Split फीचर सबसे खास बनाता है, जिससे यूजर्स एक समय पर बहुत सारे काम कर सकते हैं साथ ही दो ऐप्स को एक साथ एक समय पर उपयोग भी कर सकते हैं.

Advertisement

MWC17: नोकिया से लेकर सैमसंग तक के गेम चेंजर स्मार्टफोन्स का होगा ऐलान

कैमरे के सेक्शन की बात की जाए तो Vivo Y55s के रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 4G से लैस नए स्मार्टफोन में 2730mAh की बैटरी है.

Advertisement
Advertisement