scorecardresearch
 

Vivo ने लॉन्च किया Y66, सेल्फी कैमरा है खास

Vivo ने Y सीरीज का अपना अगला स्मार्टफोन Y66 को लॉन्च किया है, जानें कीमत और फीचर्स...

Advertisement
X
Vivo Y66
Vivo Y66

Advertisement

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर vivo ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y66 को लॉन्च किया है. ये 4G स्मार्टफोन सेल्फी लवर्स के लिए खास बनाया गया है, जिसके लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा और मूनलाइट ग्लो फीचर फ्लैश दिया गया है.

कंपनी के मुताबिक इसका मूनलाइट ग्लो फीचर लो-लाइट के वक्त चेहरे को एक खास तरह का ग्लो देता है, जो फोटोज को आकर्षक बनाता है.

ये है ब्लूटूथ, म्यूजिक प्लेयर और GPS से लैस स्मार्ट हेलमेट 

स्लीक यूनिबॉडी डिजाइन वाले इस नए स्मार्टफोन में 5.5' HD (1280x720) 2.D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB का रैम है जिसके साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

नए Y66 में क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 3,000mAh की बैटरी और ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 बेस्ड वीवो के फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 3.0 पर काम करता है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है वहीं इसके फ्रंट में 16MP का मूनलाइट फीचर वाला कैमरा है, जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी स्टूडियो वाला लाइटिंग इफेक्ट देता है.

Advertisement

Whatsapp के बाद अब Facebook ऐप पर आया इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा फीचर

इसके अलावा Y66 में स्मार्ट स्क्रीन-स्प्लिट मोड, आई प्रोटेक्शन मोड और Saavn के लिए 6 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया गया है. सबसे काम की बात इस स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपये है और इसे क्राउन गोल्ड और रोज गोल्ड के दो कलर ऑप्शन में खरीदा जाता जा सकता है.

Advertisement
Advertisement