Vivo Y75 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. चीनी ब्रांड इस स्मार्टफोन को पिछले कुछ दिनों से टीज कर रहा था. फ्लैट स्क्रीन वाला यह फोन 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है. Vivo Y75 5G में एक्सटेंडेड RAM फीचर भी मिलता है.
वीवो का यह फोन 21,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च हुआ है. इसे आप दो कलर ऑप्शन- Glowing Galaxy और Starlight Black में खरीद सकते हैं. हैंडसेट Vivo की आधिकारिक वेसबाइट और उसके रिटेल पॉर्टनर्स के पास उपलब्ध है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला वीवो का यह फोन Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है. इसमें 6.58-inch की Full HD Plus IPS LCD स्क्रीन मिलती है. Vivo Y75 5G स्मार्टफोन ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8GB RAM के साथ आता है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का bokeh कैमरा मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन में 128GB का इन-बिल्ट स्टोरेज मिलता है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और FM रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं. 5000mAh बैटरी वाला यह डिवाइस 18W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसका वजन 188 ग्राम है और इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है.