Vivo Y83 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 1,498 (लगभग 15,900 रुपये) रखी है. इसके साथ ग्राहकों को ईयरफोन और प्रोटेक्टिव केस मिलेगा. इसमें हाल ही में लॉन्च हुआ MediaTek Helio P22 चिपसेट दिया गया है.
ये स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए ऑरोरा व्हाइट, पोलर ब्लैक और चार्म रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. लुक की बात करें तो इसके बैक में ग्लॉसी मिरर फिनिशिंग के साथ प्रीमियम ग्लास बॉडी दी गई है. इसमें बेजल लेस डिस्प्ले मौजूद है और टॉप में हल्का नॉच दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo Y83 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड कस्टम FunTouch OS 4.0 पर चलता है. इसमें डुअल सिम सपोर्ट और 19:9 रेश्यो के साथ 6.22-इंच IPS HD+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GHz MediaTek Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस चिपसेट को खासतौर पर किफायती स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है.
Vivo Y83 में 4GB LPDDR3 रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. ये कैमरा फेस रिकॉग्निशन में भी मदद करता है. हालांकि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3260mAh की है.