Vivo Y90 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले इसे पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था. ये एक एंट्री लेवल एंड्रॉयड फोन है और इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है. वीवो की ओर से ये इस महीने का दूसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी ने Vivo Z1 Pro को लॉन्च किया था.
Vivo Y90 की कीमत भारत में 6,990 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन की सेल कल यानी 27 जुलाई से शुरू होगी. ग्राहक इसे मेजर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के अलावा वीवो-पार्टनर ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीद पाएंगे.
Vivo Y90 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड Funtouch OS 4.5 पर चलता है और इसमें 6.22-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) स्क्रीन मौजूद है. Vivo Y90 में 2GB रैम के अलावा क्वॉड-कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए यहां 5 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 4030mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE सपोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB-OTG, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो-USB 2.0 पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.