scorecardresearch
 

Vivo के ये दो स्मार्टफोन हुए सस्ते, अब कीमत 7,990 रुपये से शुरू

वीवो ने अपने दो बजट स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है. अब इनकी शुरुआती कीमत 7,990 रुपये हो गई है.

Advertisement
X
Vivo Y91i
Vivo Y91i

Advertisement

Vivo Y91 और Vivo Y91i की कीमतों में भारत में कटौती कर दी गई है. चीनी कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स में 1,000 रुपये की कटौती की है. Vivo Y91 की कीमत में इस साल दूसरी बार कटौती की गई है. दो महीने पहले भी इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई थी. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4,030mAh की बैटरी, 6.22-इंच HD डिस्प्ले, MediaTek Helio P22 प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है.

मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Vivo Y91 की कीमत अब ऑफलाइन स्टोर्स में 8,990 रुपये हो गई है. हालांकि इस स्मार्टफोन की नई कीमत अमेजन, वीवो इंडिया ई-शॉप और पेटीएम में नजर नहीं आ रही है. इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अभी भी पुरानी कीमत 9,990 रुपये ही नजर आ रही है. इस फोन में मार्च में 1,000 रुपये की कटौती की गई थी, तब ये स्मार्टफोन 9,990 रुपये में सेल किया जा रहा था. इसे भारत में 10,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. ये कीमत 2GB रैम वेरिएंट के लिए थी.

Advertisement

रिटेलर ने ट्वीट कर ये जानकारी भी दी है कि Vivo Y91i के 32GB वेरिएंट की भी कीमत में कटौती की गई है. कटौती के बाद नई कीमत 7,990 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 8,490 रुपये थी. इस फोन को ऑफलाइन चैनल्स में लॉन्च किया गया था. हालांकि इसे 8,490 रुपये की वास्तविक कीमत में अमेजन पर लिस्टेड देखा जा सकता है.

Vivo Y91i के 16GB वेरिएंट को भी 7,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि गैजेट्स 360 की खबर के मुताबिक इस वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि ये थोड़ा अजीब है क्योंकि ऐसे में दोनों ही वेरिएंट्स (32GB और 16GB) की कीमत अब एक हो गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को इसी साल लॉन्च किया गया था. लेकिन ये दोनों ही एंड्रॉयड 8 ओरियो बेस्ड Funtouch OS 4.5 पर चलते हैं.

यहां दोनों में 6.22-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) फुल इन-सेल डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर और 2GB रैम मिलता है. इनकी बैटरी 4,030mAh की है. अंतर केवल कैमरे को लेकर है. Y91 में डुअल-रियर कैमरा मिलता है तो वहीं Y91i के रियर में केवल एक ही कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement