scorecardresearch
 

Vivo Y91i भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 7,990 रुपये

Vivo Y91i वीवो ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Y91i को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें इस स्मार्टफोन की तमाम खूबियां और कीमत.

Advertisement
X
Vivo Y91i
Vivo Y91i

Advertisement

Vivo ने शुक्रवार को अपने एक नए स्मार्टफोन Y91i को भारत में लॉन्च कर दिया है. शुरुआत में ये स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इसकी खास बातें ये है कि इसमें 6.22-इंच HD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है. भारत में इसकी कीमत  7,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके बेस 16GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 32GB स्टोरेज 8,490 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.

ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्यूजन ब्लैक और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. फिलहाल ये जानकारी साफ नहीं है कि ऑनलाइन स्टोर्स पर इस स्मार्टफोन को कब उपलब्ध कराया जाएगा. आपको बता दें इस साल की शुरुआत में वीवो ने Y91 को लॉन्च किया था. अब नया स्मार्टफोन इसके लाइनअप में जुड़ गया है. Y91 की मौजूदा कीमत 2GB रैम/ 32GB स्टोरेज के लिए 9,990 रुपये है.

Advertisement

Vivo Y91i के स्पेसफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Y91i एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच OS 4.5 पर चलता है. इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.22-इंच HD+ (1520x720 पिक्सल) फुल इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 (MT6762R) प्रोसेसर मौजूद है.    

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यहां साथ में LED फ्लैश भी मौजूद है. वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. इसका अपर्चर f/1.8 है. इस स्मार्टफोन में फेस ब्यूटी, टाइमलैप्स, पाम कैप्चर और वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Vivo Y91i की इंटरनल मेमोरी 16GB/ 32GB की दी गई है. इसे कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए यहां 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,030mAh की है.

Advertisement
Advertisement