scorecardresearch
 

डुअल रियर कैमरे वाला Vivo का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब इतने में खरीदें

Vivo Y93 को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की कीमत में भारत में दूसरी बार कटौती की गई है.

Advertisement
X
Vivo Y93
Vivo Y93

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने अपने Vivo Y93 स्मार्टफोन की कीमत दूसरी बार भारत में घटा दी है. कंपनी ने तीन महीने पहले इस स्मार्टफोन की कीमत में पहली बार कटौती की थी. अब Vivo Y93 के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज को 11,990 रुपये की जगह 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

वहीं 4GB रैम और 32GB स्टोरेज को ग्राहक 12,990 रुपये की जगह 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें 4GB रैम मॉडल को 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. कीमतों में कटौती की जानकारी मुंबई बेस्ड मोबाइल रिटेलर महेश टेलीकॉम के हवाले से मिली है.

Vivo Y93 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.22-इंच फुल-इन-सेल डिस्प्ले पैनल, MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, 4GB तक रैम, 64GB तक स्टोरेज, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड Funtouch OS 4.5, डुअल कैमरा सेटअप (13MP+2MP), 8MP फ्रंट कैमरा, 4,030mAh बैटरी, Wi-Fi, GPS, 3.5mm ऑडियो सॉकेट, डुअल VoLTE 4G, FM रेडियो और एक माइक्रो- USB पोर्ट मिलता है.

Advertisement

इसके अलावा आपको बता दें कंपनी एक नए स्मार्टफोन सीरीज पर भी काम कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी भारत में एक नए Vivo Z-सीरीज स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है. इसके तहत कंपनी भारत में Vivo Z5x को रिब्रांड कर Vivo Z1 Pro के रूप में उतार सकती है.

Advertisement
Advertisement