पिछले महीने वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro की कीमत भारत में घटाई थी. तब ये वीवो फोन फ्लिपकार्ट और वीवो ई-स्टोर के जरिए 13,990 रुपये में उपलब्ध था. अब Vivo Z1 Pro की कीमत भारत में एक बार फिर से कम की गई है और अब इसे ग्राहक 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत 4GB/64GB वेरिएंट की है. नई कीमत में ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
वहीं इस स्मार्टफोन के 6GB/64GB वेरिएंट की बिक्री 13,990 रुपये में और 6GB/128GB वेरिएंट की बिक्री 15,990 रुपये में हो रही है. ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए आप 5 प्रतिशत कैशबैक और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही फ्लिपकार्ट पर Vivo Z1 Pro के लिए एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,800 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन शोनिक ब्लैक और शोनिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Vivo Z1 Pro को भारत में 14,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. ये कीमत 4GB/64GB स्टोरेज के लिए रखी गई थी. इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल जुलाई में उतारा गया था. इसकी खास बातों को जिक्र करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है.
Vivo Z1 Pro के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.53-इंच LCD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ Adreno 616 GPU, स्नैपड्रैगन X15 LTE मॉडेम, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ट्रिपल स्लॉट ऑप्शन, ट्रिपल रियर कैमरा (16MP+8MP+2MP), 32MP सेल्फी कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है.