scorecardresearch
 

Vivo Z1 Pro की सेल आज, 15 हजार के अंदर मिलेगा नया प्रोसेसर, ट्रिपल कैमरा और बड़ी बैटरी

Vivo Z1 Pro की आज दोपहर 12 बजे से सेल है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट पर कुछ ऑफर्स के साथ खरीद पाएंगे.

Advertisement
X
Vivo Z1 Pro
Vivo Z1 Pro

Advertisement

Vivo Z1 Pro को आज फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और वीवो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप, फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले, 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है.

Vivo Z1 Pro की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके बेस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके एक और दूसरे वेरिएंट 6GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है. 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 17,990 रुपये रखी गई है.

Vivo Z1 Pro की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक मिरर ब्लैक, सॉनिक ब्लैक और सॉनिक ब्लू कलर वेरिएंट्स में से सेलेक्ट कर पाएंगे. सेल ऑफर्स की बात करें तो जियो ग्राहकों को 6,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. ये मायजियो ऐप में 150 रुपये के 40 डिस्काउंट कूपन्स के रूप में ग्राहकों को दिया जाएगा. इसी तरह HDFC बैंक डेबिट कार्ड होल्डर्स 5 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट का भी लाभ ले पाएंगे.

Advertisement

Vivo Z1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला Vivo Z1 Pro एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलता है और इसमें Adreno 616 GPU और 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 मौजूद है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलता है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

फोटोग्राफी के लिए वीवो ने Vivo Z1 Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इस सेटअप में 16MP + 8MP + 2MP का कैमरा मिलेगा. वहीं इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें कई गेम सेंट्रिक फीचर्स जैसे गेम मोड 5.0, 4D वाइब्रेशन्स और 3D सराउंड साउंड दिया गया है.

Advertisement
Advertisement