scorecardresearch
 

Vivo Z1 Pro, Z1x पर मिल रहा है 1,000 रुपये का डिस्काउंट

Vivo द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया है. इस दौरान कंपनी चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.

Advertisement
X
Vivo Z1x
Vivo Z1x

Advertisement

  • 20 दिसंबर तक जारी है वीवो की क्रिसमस सेल
  • ढेरों स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

Vivo द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया है. इस दौरान कंपनी चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. ये वीवो सेल लाइव है और ये 20 दिसंबर तक जारी रहेगी. कंपनी सेल के दौरान नो-कॉस्ट EMI, बैंक ऑफर्स और कैशबैक ऑफर्स दे रही है. साथ ही ग्राहक वीवो फोन्स पर फ्री सेल्फी स्टिक भी प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा सेल में ग्राहक HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMIs पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी पा सकते हैं. ध्यान रहे ये बैंक ऑफर केवल Vivo V17, Vivo V17 Pro, Vivo V15 Pro, Vivo S1 और Vivo Y19 फोन्स पर ही वैलिड है. इसी तरह चीनी कंपनी Vivo Z1 Pro, Vivo Z1x और Vivo U20 पर फ्री सेल्फी स्टिक भी दे रही है. इन सारे फोन्स को ग्राहक कंपनी के ई-स्टोर से खरीद सकते हैं.

Advertisement

वहीं 12 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन सारे वीवो डिवाइसेज पर दिया जा रहा है. अगर आप Vivo Z1 Pro खरीदने के इच्छुक हैं तो आप फ्लैट 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. Z1 Pro का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12,990 रुपये में उपलब्ध है. वहीं इसका 6GB + 64GB वेरिएंट 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

इसी तरह Vivo Z1x पर भी 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी इसके 4GB + 128GB मॉडल को 14,990 रुपये में सेल कर रही है. साथ ही आपको बता दें  Z1 Pro (6GB/128GB), Z1x (6GB/64GB) और Z1x (6GB/128GB) मॉडल्स पर भी फ्लैट 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन ये डिस्काउंट केवल प्रीपेड ऑर्डर्स पर ही लागू होगा.

आगे बढ़ते हुए बात करें तो Vivo U10 (3GB + 32GB) को 8,490 रुपये में 3GB + 64GB वेरिएंट को 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. बाकी ऑफर्स के लिए ग्राहक वीवो की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement