scorecardresearch
 

Vivo Z1 Pro Vs Redmi Note 7 Pro – कौन है बेहतर? किसमें कितना है दम

Vivo Z1 Pro vs Xiaomi Redmi Note 7 Pro - ये दोनों स्मार्टफोन्स लगभग एक ही कैटिगरी में आते हैं. कीमत थोड़ा फर्क है और प्रॉसेसर में भी है. लेकिन फिर भी ये स्मार्टफोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

Advertisement
X
Vivo Z1 Pro, Xiaomi Redmi Note 7 Pro
Vivo Z1 Pro, Xiaomi Redmi Note 7 Pro

Advertisement

Vivo Z1 Pro लॉन्च हो चुका है और अगर ध्यान से देखें तो यह स्मार्टफोन सीधे तौर पर Xiaomi के पॉपुपर Redmi Note 7 Pro को टक्कर दे सकता है. लेकिन यह इतना आसान नहीं है. एक तरफ Xiaomi Redmi Note 7 Pro ने अपनी क्षमता प्रूव की है, जबकि Vivo Z1 Pro कंपनी दावों पर कितना खरा उतरता है अभी कुछ समय के बाद पता चलेगा. बहरहाल दोनों स्मार्टफोन्स को यूज करने के बाद और स्पेसिफिकेशन्स शीट पर नजर डालने के बाद हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं. कौन बेहतर है कौन किस पर भारी पड़ता है आप अंदाजा लगा सकते हैं.

कीमत

Vivo Z1 Pro की कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि Redmi Note 7 Pro की शुरुआती कीमत 13,990 रुपये है.

डिजाइन, डिस्प्ले और बिल्ड क्वॉलिटी

Advertisement

इन दोनों स्मार्टफोन्स के डिजाइन की बात करें तो दोनों ही अच्छे डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स हैं. बॉडी की बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है और प्रीमियम लगते हैं. इस मामले में दोनों एक दूसरे पर भारी हैं.

डिस्प्ले की बात करें तो Vivo Z1 Pro में Redmi Note 7 Pro के मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिलती है. Vivo Z1 Pro में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जबकि Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. Z1 Pro की डिस्प्ले के साथ फायदा ये है कि इसमें कोई नॉच नहीं है और सेल्फी कैमरा के लिए अंडर डिस्प्ले लेंस का यूज किया गया है जो पंचहोल जैसा है. ओवरऑल डिस्प्ले दोनों की एक जैसी ही लगती है कोई खास फर्क नहीं है. लेकिन गेमिंग के लिए Vivo Z1 Pro की डिस्प्ले ज्यादा बेहतर है.

प्रॉसेसर

Redmi Note 7 Pro में Qualcomm Snapdragon 675 दिया गया है. जबकि Vivo Z1 Pro  में नया प्रॉसेसर है और ये वीवो पहली कंपनी है जिसने भारत में इस प्रॉसेसर के साथ फोन लॉन्च किया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 710 AIE दिया गया है. इन दोनों प्रॉसेसर को देखें तो नया वाला ज्यादा बेटर ह, लेकिन यूज करने में इन दोनों के परफॉर्मेंस में कोई खास फर्क नहीं है और ये शायद वीवो के कस्मट UI Funtouch की वजह से है. गेमिंग के लिए जरूर Z1 Pro में पॉजिटिव प्वॉइंट्स हैं, क्योंकि इसमें गेमिंग मोड्स दिए गए हैं और फोन गेमिंग के दौरान ज्यादा गर्म नहीं होता है. कुल मिला कर परफॉरमेंस के लिहाज से इन दोनों स्मार्टफोन्स में Vivo Z1 Pro को पलड़ा थोड़ा भारी जरूर है. 

Advertisement
कैमरा

दोनों स्मार्टफोन्स के कैमरों में बेसिक फर्क – Vivo Z1 Pro में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि Redmi Note 7 Pro में दो रियर कैमरे हैं. हालांकि Redmi Note 7 Pro में आपको एक 48 मेगापिक्सल का कैमरा और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है. जबकि Vivo Z1 Pro में तीन कैमरे हैं – एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्ल का है.

बेहतर फोटॉग्रफी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में Redmi Note 7 Pro बेहतर है इसमें कोई शक नहीं है. मैंने दोनों स्मार्टफोन्स यूज किए हैं. लेकिन अगर आपको कैमरे में थोड़ी वेराइटी चाहिए, जैसे की वाइड एंगल लेंस तो ये Vivo Z1 Pro में मिलता है और Note 7 Pro में नहीं मिलता. कैमरा के लिए विनर Redmi Note 7 Pro है.

सॉफ्टवेयर

Vivo Z1 Pro और Redmi Note 7 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स में Android 9 Pie बेस्ड कस्टम ओएस दिए गए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन स्मूद हैं, लेकिन यहां पर MIUI को मैं Funtouch के मुकाबले थोड़ा ऊपर रखना चाहूंगा.

बैटरी

Vivo Z1 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Redmi Note 7 Pro में 4,000mAh की ही बैटरी है. लेकिन दोनों के बैकअप में कुछ ज्यादा फर्क नोटिस करेंगे. इतना कह सकता हूं कि 1,000mAh ज्यादा होने की वजह से पूरे दिन मिक्स्ड यूज करने के बाद Z1 Pro में थोड़ी बैटरी बचती है.

Advertisement
आपको कौन सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में 1,000 रुपये का फर्क है. ये दोनों ही एक दूसरे पर भारी हैं और इनमें कांटे की टक्कर है. लेकिन अगर फोन खरीदने का मकसद फोटॉग्रफी है तो आपके लिए Redmi Note 7 Pro है, गेमिंग के लिए बजट स्मार्टफोन चाहिए तो Vivo Z1 Pro ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement