चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने भारत में Vivo Z1x लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स हैं – 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज.
देखने में कैसा है ये स्मार्टफोन?
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें तो Vivo Z1x एक ऐसा स्मार्टफोन है जो कई लोगों को पसंद आ सकता है और कई लोगों को नहीं भी आ सकता है. हमने इस स्मार्टफोन का फ्यूजन ब्लू कलर वेरिएंट यूज किया है. ये पूरी तरह ब्लू नहीं है. ग्रेडिएंट फिनिश कह सकते हैं.
बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है फोन थोड़ा थिक है और एक हाथ से आप इसे अच्छे से यूज कर सकते हैं. ग्लास का यूज नहीं है, कंपनी ने प्लास्टिक यूज किया है, देखने में भले ही प्रीमियम लगता है, लेकिन यूज करने पर उतना प्रीमियम नहीं लगता है. आज कल कंपनियां फ्रेम भी प्लास्टिक का दे रही हैं, लेकिन इस फोन में कंपनी ने मेटल फ्रेम यूज किया है.
अच्छी बात ये है कि रियर पैनल फिंगरप्रिंट मैग्नेट नहीं है. तीन रियर कैमरे हैं और पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है. फ्रंट से ये स्मार्टफोन अच्छा है. पूरी डिस्प्ले, वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. ऊपर और साइड मे कम बेजल हैं, लेकिन नीचे पतले बेजल्स दिए गए हैं.
डिस्प्ले में क्या है खास?
Vivo Z1x में sAMOLED डिस्प्ले दी गई है. साइज 6.38 इंच है और रिज्योलुशन 2340X1080p है. डिस्प्ले ब्राइट है. इस फोन की डिस्प्ले ने काफी प्रभावित किया है. डिस्प्ले आपको भी पसंद आएगी. डिस्प्ले की ब्राइटनेस आंखों को नहीं चुभती है. डिस्प्ले के निचले हिस्से में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. ऑलवेज ऑन फीचर भी दिया गया है जो अच्छा है.
गेमिंग करते हैं, फिल्में देखते हैं, वीडियोज देखते हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा है. स्क्रीन के लिहाज से खास कर. इनडोर या आउटडोर कहीं भी इसकी डिस्प्ले अपना काम बखूबी करती है. व्यूइंग एंगल भी अच्छा है, कहीं से देखने में कोई परेशानी नहीं है. हमारे ऑफिस में कुछ लोगों ने भी इस फोन की डिस्प्ले की तारीफ की है. दिलचस्प ये है कि उन्हें इसका डिजाइन भी पसंद आया.
परफॉर्मेंस के मामले में कैसा हे ये फोन?
Vivo Z1x में Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर दिया गया है. मेमोरी वेरिएंट के बारे में हमने आपको बता ही दिया है. इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड FunTouch OS 9 पर चलता है.
इस स्मार्टफोन में भर भर के ब्लॉटवेयर दिए गए हैं. आधा दर्जन से ज्यादा प्री लोडेड ऐप्स हैं. यूजर इंटरफेस पहले से थोड़ा बेहतर है. पबजी के अलावा कोई दूसरा गेम खेलने का वक्त नहीं मिला, लेकिन पबजी अच्छे से बिना किसी लैग के खेल सकते हैं. इस स्मार्टफोन गेमिंग के लिए खास मोड दिया गया है. इसके तहत गेमिंग के दौरान किसी कॉल या मैसेज से आपको कोई दिक्कत नहीं होगी और गेम स्मूद चलेगा.
मिक्स्ड यूज में कोई दिक्कत नहीं है. फोन फास्ट है, स्मूद है और ऐप यूज करने में कई दिक्कत नहीं है. ऐप स्विच में भी आसानी है. ऐप लोड फास्ट होते हैं और एक ऐप से दूसरे ऐप मे जाने पर पुराने वाले ऐप्स उस तरह से ही रहते हैं. ज्यादा टैक्निकैलिटी में नहीं जाना चाहता, बस यों समझ लें कि इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस ऐवरेज से ज्यादा है.
कैसा है इस स्मार्टफोन कै कैमरा
Vivo Z1X में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसमें Sony IMX 582 सेंसर दिया गया है. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और ये डेप्थ सेंसिंग कैमरा है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कैमरा इंटरफेस की बात करें तो वो यहां आपको कई ऑप्शन मिलते हैं. वाइड एंगल के लिए एक आइकॉन है और 48 मेगापिक्सल से फोटॉग्रफी के लिए आपको सेटिंग्स से एनेबल करना होगा. प्राइमी कैमरा काफी बेहतरीन है, लेकिन वाइड एंगल कैमरा मुझे खास पसंद नहीं आया है.
कैमरा मोड्स की बात करें तो यहां डॉक, प्रो, पैनो, नाइट, AI ब्यूटी सहित दर्जनों मोड्स दिए गए हैं. ऐसा करके कंपनी यूजर्स को कन्फ्यूज करने का काम करती है. कंपनियों को चाहिए की कैमरा इंटरफेस को सिंपल रखें, ताकि यूजर फोटॉग्रफी कर सके, न कि मोड ढूंढने में परेशान रहे.
बहरहाल आप आम तौर पर दो मोड यूज करेंगे जो एक नॉर्मल है और एक 48 मेगापिक्सल का मोड है. फोटो अच्छी आती हैं. आउटडोर फोटॉग्रफी भी अच्छी है. 48 मेगापिक्सल से क्लिक की गई तस्वीरों में डीटेल्स की कोई कमी नहीं है. पोर्ट्रेट फोटो भी अच्छी आती है. इनडोर फोटॉग्रफी भी प्रभावित करती है.
कुल मिला कर Vivo Z1x का कैमरा काफी शानदार है. आम तौर कुछ समय वीवो के फोन रिव्यू करने के बाद मुझे ऐसा लगा कि वीवो के मिड रेंज स्मार्टफोन से अच्छी फोटोग्रफी नहीं हो सकती है. लेकिन इस फोन ने इस माइंडसेट को बखूबी बदला है.
Vivo Z1x बैटरी
इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. ये स्मार्टफोन फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमे यूएसबी टाइप सी दिया गया है. 22W फास्ट चार्ज सपोर्ट की वजह से फोन काफी तेजी से चार्ज होता है. फुल चार्ज करने के बाद आप पूरे दिन तक ये फोन आप चला सकते हैं. ये बैकअप मिक्स्ड यूज में मिलता है. वीडियोज देखेंगे, गाने सुनेंगे, नेविगेशन करने से लेकर सोशल मीडिया ब्राउजिंग शामिल हैं.
कीमत के लिहाज से ये स्मार्टफोन अच्छी फोटॉग्रफी करने के काबिल है, डिस्प्ले अच्छी है, परफॉर्में भी बढ़िया है. फोन का यूजर इंटरफेस, बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन ऐवरेज हैं.
आज तक टेक रेटिंग – 7/10