Vodafone-Idea के प्रीपेड प्लान्स में एक नया पैक आया है. ये 45 रुपये का है और इसे कंपनी All rounder पैक बता रही है. हालांकि इसे अभी चुनिंदा सर्कल में ही दिया जा रहा है. इस नए वोडाफोन प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी. इसके साथ आपको 1 पैसे प्रति सेकंड कॉलिंग मिलेगी.
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग नहीं है. ये प्लान असाम, बिहार/झारखंड, कर्नाटक और मुंबई में भी वोडाफोन के कस्टमर्स को मिलेगा. जैसा की पहले भी बताया, ये प्रीपेड प्लान है. अलग अलग सर्कल के हिसाब से इसमें दिए जाने वाले बेनिफिट्स भी अलग होंगे.
कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में इस प्लान के तहत कस्टमर्स को 100MB डेटा मिलेगा. ये डेटा आपको मोबाइल और नेटवर्क पर डिपेंड करता है. यानी 2G, 3G या 4G हो सकता है. हालंकि झारखंड, बिहार और दिल्ली जैसे सर्कल में आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी.Vodafone के 45 रुपये All rounder पैक में 45 रुपये का टॉकटाइम भी दिया जा रहा है. आपको बता दें कि वोडाफोन आईडिया के और भी All rounder पैक्स हैं. इनमें 35 रुपये, 65 रुपये, 95 रुपये, 145 रुपये और 245 रुपये शामिल हैं. ये प्लान फुल टॉक टाइम वाले हैं और इनकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है.