Vodafone ने 399 रुपये वाले रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत अब इस प्लान में फ्री ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का फायदा नहीं मिलेगा. वोडाफोन ने पहले इस प्लान में ऐमेजॉन इंडिया की साझेदारी के साथ 999 रुपये की वैल्यू का प्राइम मेंबरशिप ऑफर किया था. ये ऑफर ग्राहकों को 399 रुपये और इससे ज्यादा की वैल्यू वाले प्लान्स में दिया जा रहा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा ये कदम घटते एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को ठीक करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है.
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन द्वारा एंट्री लेवल प्लान्स प्लान्स को नहीं बदला जा रहा है बल्कि कंपनी द्वारा फ्री ऑफर्स को बदला जा रहा है. ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप को हटा कर कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स को 499 रुपये और इससे ऊपर के प्लान्स की तरफ पुश कर रही है. 499 रुपये और इससे ऊपर की वैल्यू वाले प्लान्स में अभी भी एक साल के लिए ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप दिया जा रहा है.
वोडाफोन द्वारा रेड पोस्टपेड प्लान 399 रुपये में ऑफर किया जाता है. अब इस प्लान में केवल वोडाफोन प्ले ही दिया जाएगा. इसकी कीमत एक साल के लिए 499 रुपये है. साथ ही इसमें 999 रुपये का कॉम्प्लिमेंट्री मोबाइल इंश्योरेंस भी है. इसके अलावा इस प्लान में 999 रुपये की वैल्यू का ZEE5 सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को दिया जाता है.
हालांकि, अगर वोडाफोन ग्राहक अभी भी ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप मुफ्त में चाहते हैं तो वोडाफोन के 499 रुपये वाले प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं. 499 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को 200GB डेटा रोलओवर के साथ 75GB डेटा दिया जाता है. यानी इस प्लान में 399 रुपये वाले प्लान की तुलना में 40GB डेटा ज्यादा दिया जाता है.