टेलीकॉम सेक्टर में आक्रामक तरीके से पकड़ मजबूत करते हुए वोडाफोन ने प्लान्स और ऑफर्स की झड़ी लगा दी है. इसी क्रम में अब कंपनी ने गुप्त तरीके से एक नया फर्स्ट रिचार्ज पैक पेश किया है. इसकी कीमत 353 रुपये है. इससे पहले ही वोडाफोन ने मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए एक नया प्लान पेश किया था.
FRC प्लान 353 रुपये को देखा जाए तो वोडाफोन इंडिया इसमें रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन 2GB डेटा दे रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. लेकिन ये प्लान केवल नए या MNP यूजर्स के लिए वैलिड होगा. टेलीकॉम इन्फो से मिली जानकारी के मुताबिक, ये प्लान केवल कर्नाटक सर्किल के यूजर्स के लिए वैलिड है.
उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस प्लान को अन्य सर्किलों में भी उतार सकती है. हालांकि कर्नाटक में पहले से ही 353 रुपये का FRC प्लान मौजूद है. अब तक इसमें 28 दिनों के लिए हर दिन केवल 1GB डेटा दिया जाता था. इसी तरह का प्लान एयरटेल के पास भी है, जिसमें कंपनी प्री-पेड ग्राहकों को 349 रुपये के प्लान में नेशनल रोमिंग पर अनलिमिटेड कॉल के साथ हर रोज 2GB डेटा देती है. और ये प्लान पूरे देश के लिए है.
इससे पहले कंपनी ने मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए 176 रुपये का प्लान पेश किया. इसमें रोमिंग पर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग और 28 दिनों के लिए रोजाना 1GB 2G इंटरनेट भी उपलब्ध कराएगा. वोडाफोन का यह ऑफर मध्यप्रदेश-छ्त्तीसगढ़ सर्किल के सभी प्रमुख वोडाफोन स्टोर्स, मिनी स्टोर्स, मल्टी ब्राण्ड रीटेल आउटलेट्स और माय वोडाफोन ऐप पर उपलब्ध है.