scorecardresearch
 

Vodafone एक साल के लिए रोज फ्री दे रहा है 1.5GB डेटा और कॉलिंग

वोडाफोन आइडिया द्वारा ग्राहकों को एक साल के लिए रोज 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है. जानें क्या हैं शर्तें.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया ने Citibank के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत कंपनी के प्रीपेड सब्सक्राइबर्स 365 दिनों के लिए फ्री सर्विसेज का लाभ ले सकेंगे. सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड खरीदने और इससे 4,000 रुपये खर्च करने के बाद ग्राहकों को वोडाफोन की ओर से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 365 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा दिया जाएगा. वास्तव में कंपनी द्वारा 1,699 प्रीपेड प्लान को फ्री में दिया जा रहा है. हालांकि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड लेना होगा. आपको बता दें वोडाफोन के साथ ही आइडिया के ग्राहक भी इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे.

Vodafone Idea Citibank क्रेडिट कार्ड ऑफर:

आपको बता दें वोडाफोन आइडिया की ओर से जानकारी दी है कि सिटीबैंक ऑफर का लाभ लेने के लिए एक निश्चित क्राइटेरिया तय किया गया है. इसे पूरा करने पर ही ग्राहकों को 1.5GB डेली डेटा और एक साल के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. वोडाफोन आइडिया की ओर से जो क्राइटेरिया तय किया गया है, उसके मुताबिक ग्राहकों को वोडाफोन ऑफर पेज पर जाना होगा और सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड के लिए रजिस्टर करना होगा.

Advertisement

जब ग्राहकों को सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा, इसके बाद उन्हें अपने कार्ड से कम से कम 4,000 रुपये खर्च करने होंगे. ग्राहक ये पैसा कार्ड जारी होने के एक बार में या लगातार 30 दिनों के भीतर खर्च कर सकते हैं. इस क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद ही ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ मिल पाएगा.

ध्यान रहे ये ऑफर कई नियम और शर्तों के साथ पेश किया गया है. ऐसे में ग्राहक पहले ध्यान से शर्तों को पढ़ लें. ये ऑफर केवल प्रीपेड ग्राहकों को के लिए पेश किया गया है. कंपनी के पोस्टपेड ग्राहक इस ऑफर का फायदा नहीं उठा सकते. साथ ही ये ऑफर चुनिंदा कार्ड्स के साथ ही अप्लाई होगा.

आपको बता दें सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर का लाभ केवल 31 जुलाई तक लिया जा सकता है. आपको जानकारी रहे कि इस ऑफर के लिए ग्राहकों की आयु सीमा 23 वर्ष तय की गई है और ग्राहक केवल दिल्ली, नोएडा, ग्रुरूग्राम, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, सिकंदराबाद, चेन्नई, वडोदरा, कोयंबटूर, जयपुर और चंडीगढ़ से होने चाहिए. एक और शर्त के बारे में आपको जानकारी रहे कि 1.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला बेनिफिट ग्राहकों द्वारा क्राइटेरिया मैच करने के 45 दिनों के भीतर दिया जाएगा.

c

Advertisement
Advertisement