भारतीय टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया लगातार नए प्लान्स लॉन्च कर रही है. कुछ पुराने प्लान्स को रिवाइज भी किया जा रहा है. अब कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स बनाने के लिए कुछ नए तरह के ऑफर्स की शुरुआत की है.
अब कंपनी प्रीपेड सिम की होम डिलिवरी करेगी. नए सिम को घर मंगाने के लिए कंपनी की वेबसाइट विजिट करना होगा. यहां प्रीपेड अकाउंट सेक्शन से ये ऑप्शन चुन सकते हैं. यहां आपको ऑफर दिया जाएगा. नए कस्टमर्स को कंपनी सिम घर भेज रही है. वेबसाइट आपको नए सिम के साथ प्लान भी बताएगी और आपके लोकेशन को चेक करके कंपनी घर तक सिम भेजेगी.
घर पर ही सिम मंगाने के लिए कस्टमर्स को सबसे पहले वोडाफोन की वेबसाइट पर जा कर एक फॉर्म भरना होगा. यहां नेम, ईमेल ऐड्रेस, मोबाइल नंबर, होम ऐड्रेस और पिन दर्ज करना होगा. सारी डीटेल्स एंटर करने के बाद वोडाफोन आपकी लोकेशन में डिलिवरी चेक करेगा. उफलब्धता होने पर आपके पास सिम भेजा जाएगा.
घर भेजे जाने वाले सिम के साथ 249 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. इस प्लान के तहत कस्टमर्स को 1.5GB डेटा हर दिन दिया जाएगा और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी. इसके साथ ही लोकल और एसटीडी कॉल्स फ्री होगी और मैसेज भी फ्री दिए जाएंगे. प्लान एक्सपायरहोने पर यूजर्स दूसरे प्लान अपनी मर्जी से चुन सकते हैं. यानी आपको पहले प्लान के तौर पर 249 रुपये का रिचार्ज कराना ही होगा.
आपको बता दें कि रियलायंस जिसे ने इस तरह की सिम होम डिलिवलरी सर्विस काफी पहले शुरू की थी. देखना दिलचस्प होगा कि वोडाफोन आईडिया कस्टमर्स बेस पर सीधा टार्गेट करके खुद को कैसे नंबर-1 की रेस में बनाए रखते हैं.