scorecardresearch
 

अब vodafone से देखें Amazon Prime के सारे वीडियो

वोडाफोन ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ आकर दिया ये खास ऑफर.

Advertisement
X
Representational image
Representational image

Advertisement

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया, ऑनलाइन रीटेल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी करने वाला देश का पहला दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर बन गया है. अमेजन प्राइम के साथ इस साझेदारी के बाद वोडाफोन के ग्राहक नए और एक्सक्लुसिव बॉलीवुड, हॉलीवुड एवं क्षेत्रीय फिल्मों, अमेरिकी टीवी शो, बच्चों के कार्यक्रमों और ग्लोबल अमेजन ओरिजनल्स का लुत्फ उठा सकेंगे.

22 मार्च से वोडाफोन के उपभोक्ता इसके 4G नेटवर्क पर डेटा के स्पेशल ऑफर्स के साथ अमेजन प्राइम का लुत्फ उठा सकते हैं. MyVodafone ऐप या वोडाफोन वेबसाइट के जरिए मात्र 499 रुपये के सालाना इंट्रोडक्ट्री सब्सक्रिप्शन के साथ अमेजन प्राइम के लिए सब्सक्राइब करने के बाद वोडाफोन के उपभोक्ताओं को 'अमेजन पे बैलेंस' पर 250 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.

Idea-Vodafone के मर्जर का ऐलान, बनेंगे देश के सबसे बड़े ऑपरेटर

वर्तमान में यह ऑफर एंड्रॉयड पर चलने वाले डिवाइसेस का इस्तेमाल करने वाले वोडाफोन ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है.

Advertisement

वोडाफोन इंडिया के डायरेक्टर (वाणिज्यिक) संदीप कटारिया ने कहा, 'उपभोक्ताओं के मनोरंजन के तरीके तेजी से बदल रहे हैं. वे आज पूरी आजादी और मनमर्जी के साथ कंटेंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं. ऐसे में अमेजन प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी हमारे उपभोक्ताओं को मनोरंजन का अनूठा अनुभव प्रदान करेगी.'

एक हो सकती हैं BSNL और MTNL

अमेजन प्राइम वीडियो के निदेशक एवं कंट्री हेड नीतेश कृपलानी ने कहा, 'हमें खुशी है कि वोडाफोन के उपभोक्ताओं को इस विशेष ऑफर से लाभान्वित करने के लिए वोडाफोन इंडिया के साथ साझेदारी का मौका मिला.'

Advertisement
Advertisement